Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बदायूं में ग्रामीणों ने रेलकर्मियों को दौड़ाया, ट्रैक घेरा

बिसौली क्षेत्र में आसफपुर व करेंगी के बीच बाबेपुर 25 नंबर मानव रहित क्रॉ¨सग बंद कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 01 Oct 2018 01:35 PM (IST)
Hero Image
बदायूं में ग्रामीणों ने रेलकर्मियों को दौड़ाया, ट्रैक घेरा

जेएनएन, बदायूं। बिसौली क्षेत्र में आसफपुर व करेंगी के बीच बाबेपुर 25 नंबर मानव रहित क्रॉ¨सग बंद कराने को लेकर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। रेलवे विभाग जिला प्रशासन के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा तो कई गांवों के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। विरोध में रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। फाटक बंद करा रहे रेल कर्मियों को दौड़ा लिया। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को समझाकर पटरी से हटाया। तब जाकर वहां से धीमी गति में ऊना एक्सप्रेस को गुजारा गया।

बिसौली कस्बा क्षेत्र में रविवार को रेलवे अधिकारी बाबेपुर की मानव रहित क्रा¨सग को बंद कराने के लिए जेसीबी व मजदूरों को लेकर पहुंचे। इस पर बाबेपुर, संग्रामपुर, लक्ष्मीपुर, धनुपुरा आदि गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया और रेलकर्मियों को दौड़ा लिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाल बिसौली ओपी गौतम और चंदौसी आरपीएफ थाना प्रभारी बलजीत फोर्स के साथ आ गए। उधर, आसफपुर रेलवे स्टेशन पर ऊना हिमाचल एक्सप्रेस दिल्ली से बरेली जाने के लिए पहुंच चुकी थी। इस पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कोतवाल ने ग्रामीणों को अपनी सूझबूझ से रेल ट्रैक से हटाया। जिसके बाद ट्रेन को धीमी गति में निकाला गया। ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व प्रधान की सूचना पर सांसद धर्मेद्र यादव ने रेलवे महाप्रबंधक से काम रुकवाने के लिए फोन पर बात भी की। मगर वहां से काम रुकवाने का कोई आदेश नहीं मिला। इस पर ग्रामीणों को फाटक से हटाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस मौके पर मंडल रेल सहायक अभियंता सुखवीर ¨सह, सीनियर इंजीनियर रेलवे विनेश कुमार, रेल इंजीनियर कयामत अली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।