Move to Jagran APP

सरकारी अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट… बंदियों के साथ डॉक्टरों ने की थी मिलीभगत, गिरी गाज तो मची खलबली

जिला जेल के अस्पताल में बंदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में डा. शशांक व डॉ. शील गौतम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों को जेल से हटाने के साथ सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। डाॅ. अमित व डाॅ. एलके सक्सेना की दो सदस्यीय टीम तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
सरकारी अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट… बंदियों के साथ डॉक्टरों ने की थी मिलीभगत।
जागरण संवाददाता, बरेली। जिला जेल के अस्पताल में बंदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में डा. शशांक व डॉ. शील गौतम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों को जेल से हटाने के साथ सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। डाॅ. अमित व डाॅ. एलके सक्सेना की दो सदस्यीय टीम तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी। 

इधर, बिना बीमारी बंदियों को अस्पताल में भर्ती करने व ड्यूटी के दौरान शराब के सेवन पर दोनों डॉक्टरों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है, जिससे खलबली मची हुई है।

निरीक्षण में पकड़ा गया था खेल

जिला जेल के अस्पताल में डॉक्टरों की मिलीभगत से चल रहे खेल का राजफाश बुधवार को हुआ था। जिला जज, एसपी सिटी व एडीएम ने निरीक्षण में खेल पकड़ लिया। तीन बंदी ऐसे मिले जो बिना किसी बीमारी के भर्ती का बहाना कर अस्पताल में आराम फरमा रहे थे। 

उपचार के संबंध में डॉक्टरों द्वारा कोई प्रपत्र ना उपलब्ध करा पाने के चलते बात पर मुहर भी लग गई। हैरानी यह है कि इस दौरान डॉक्टरों के शराब के नशे में होने की बात सामने भी आई। इस पर मेडिकल भी कराया गया। जिला जज की नाराजगी के बाद अफसर हरकत में आए। 

उच्चाधिकारियों ने सीएमओ को तत्काल ही दोनों डॉक्टरों को हटाने के निर्देश दिये। इसी के बाद सीएमओ ने दोनों डॉक्टरों को हटा दिया। डाॅ. आशुतोष पाराशरी व डाॅ. विभू अग्रवाल काे जिला जेल अस्पताल की नई जिम्मेदारी दी गई है।

शासन से तलब की गई पूरे मामले में रिपोर्ट

दैनिक जागरण ने जिला जेल के अस्पताल में चल रहे खेल को गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसी के बाद लखनऊ तक मामला चर्चा का विषय बना। शासन ने पूरे मामले में सीएमओ व जेल अफसरों से रिपोर्ट तलब की है। जिसके बाद दोनों डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। हटाए गए दोनों डाक्टरों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

-डाॅ. विश्राम सिंह, सीएमओ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।