Move to Jagran APP

कौन है डॉ पुष्पेंद्र सिंह राठौर, जिनका नाम अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में किया शामिल

Dr.Pushpendra Kumar Singh Rathore News डा. पुष्पेंद्र कुमार सिंह राठौर भारत की ऐसी सख्शियत बन गए हैं जिनका नाम विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल कर लिया गया हैं।उनका यह नाम अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूरोपियन पब्लिशर्स एल्सेवियर ने शामिल किया हैं।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 07:33 AM (IST)
Hero Image
कौन है डॉ पुष्पेंद्र सिंह राठौर, क्या है बरेली से नाता, जिनका नाम विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में हुआ शामिल
बरेली, जागरण संवाददाता। Dr.Pushpendra Kumar Singh Rathore News : सोलर थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में रिसर्च करने वाले डाॅएपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह राठौर भारत की वो शख्सियत बन गए हैं जिनका नाम विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हो गया हैं।

उनका यह नाम अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University America ) और यूरोपियन पब्लिशर्स एल्सेवियर (European publishers Elsevier) ने अपनी ओर से जारी सूची में शामिल किया हैं। जिसके बाद बरेली का नाम भी विश्वपटल पर आ गया हैं।

दरअसल भारत के इस रिसर्चर का नाम मानव कल्याण से संबंधित रिसर्च कार्य को देखते हुए शामिल किया गया हैं। जिनका बरेली से भी खास नाता हैं। अब आपके जेहन में यह सवाल कौंध रहा होगा कि आखिर ये पुष्पेंद्र सिंह राठौर कौन हैं? और उनका बरेली से क्या नाता हैं?

यह भी पढे़ : Smart City: बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे 111 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, तैयारियों में जुटे अफसर

डाॅएपीजे टेक्निकल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर है डॉ पुष्पेंद्र कुमार

विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हाेने वाले डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह राठौर सेंटर फार एडवांस्ड स्टडीज, डाॅएपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर है। जिन्होंने भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के अभियांत्रिकी विभाग से वर्ष 2021 में डाक्टरेट की उपाधि हासिल की।

इसके बाद अब वह नवीनीकरणीय ऊर्जा और साैर तापीय ऊर्जा (Solar Thermal Energy) के संचयन में शोध कर रहे है। सोलर थर्मल एनर्जी पर शोध कर रहे डाँ पुष्पेंद्र कुमार ने ऐसा बिल्डिंग मैटेरियल तैयार किया है। जिसका प्रयोग बिजली की बचत करते हुए वातावरण को शुद्ध रखेगा।

18 इंटरनेशनल जर्नल, 10 इंटरनेशनल कांफ्रेंस और एक पेटेंट है नाम

डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह राठौर के अनुसार उनके नाम पर अब तक 18 इंटरनेशनल जर्नल में आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा विश्व की दस इंटरनेशन कांफ्रेंस में वह हिस्सा ले चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम एक पेटेेंट भी हैं। डॉ पुष्पेंद्र सोलर थर्मल एनर्जी पर केंद्रित होकर मानव कल्याण के लिए अपनी रिसर्च कर रहे हैं।

बरेली से है खास नाता, यहां की गलियों में बीता बचपन, हुए जवान

डा पुष्पेंद्र कुमार सिंह राठौर का बचपन बरेली कैंट (Bareilly Cant) की गलियों में बीता हैं। बरेली में जन्मे डा पुष्पेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा कैंट स्थित आर्मी स्कूल से हुई। जिसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई बरेली के एसआरएमएस संस्थान से पूरी की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देश के सर्वोच्च संस्थानों में से एक बीएचयू से डाक्टरेट की उपाधि हासिल की।

डा पुष्पेंद्र ने बताया कि उनका जो भी कदम होगा वह इस शहर को समर्पित होगा। हालांकि उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को दिया हैं। जिन्होंने कदम कदम पर उनका साथ दिया। 

उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है पिता, गृहणी है माता

डा पुष्पेंद्र कुमार सिंह राठौर के पिता नरेश चंद्र सिंह राठौर यूपी पुलिस (UP Police) में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वर्तमान समय में उनकी पोस्टिंग पीलीभीत पुलिस लाइंस (Pilibhit Police Lines) में हैं। जबकि उनकी मां साधना राठौर गृहणी है। इसके अलावा उनसे छोटे उनके भाई शैलेंद्र कुमार सिंह राठौर हैं जो ऑनलाइन टीचिंग करते हैं। इसके अलावा बहन सोनाली सिंह राठौर हैं। जो श्यामत गंज में शिक्षण कार्य करती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।