महिला का पति विदेश में रहकर करता था नौकरी, देवर रखने लगा भाभी पर गंदी नजर- फिर बाग में ले जाकर...
UP News in Hindi महिला ने बताया कि गुरुवार शाम को वह गांव स्थित मजार पर जा रही थी।तभी रास्ते मे उनका देवर मिल गया।जिसके साथ उसका दोस्त भी था।देवर के हाँथ में तमंचा था।आरोप है कि उसने रास्ता रोक लिया और पास के एक आम के बाग में चलने को कहा।विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे दी।
संवाद सूत्र, बिथरी। मजार पर जा रही महिला के देवर ने रास्ता रोककर उसे जबरन एक बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनका पति करीब पांच सालों से विदेश में हैं।खर्चे के लिए वह हर माह रुपये भेजते हैं।जिनसे वह अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।
महिला ने बताया कि गुरुवार शाम को वह गांव स्थित मजार पर जा रही थी।तभी रास्ते मे उनका देवर मिल गया।जिसके साथ उसका दोस्त भी था।देवर के हाँथ में तमंचा था।आरोप है कि उसने रास्ता रोक लिया और पास के एक आम के बाग में चलने को कहा। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे दी।
डर के कारण महिला का देवर उसे अपने साथ बाग में ले गया और दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान उसका साथी भी सड़क पर खड़ा रहा। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। इंस्पेक्टर आदेश कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।
घर में घुसकर मारपीट का आरोप, पांच पर प्राथमिकी आंवला : पुरानी रंजिश में युवक पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है। भुर्जी टोला के जितेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपनी कार खड़ी करके घर पर आए थे, आरोप है कि उसी समय आर्य समाज चौक मुहल्ला निवासी रानू, सुदेश, सुरेंद्र, बाबी व राहुल ने उन्हें घर में घुसकर पीटकर घायल कर दिया।
भाई के सामने दो बहनों से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटाशाहजहांपुर : भाई के साथ स्कूल से घर जा रहीं दो सगी बहनों से शोहदों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पिटाई कर दी। पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली, लेकिन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बजाय एक दिन बाद ही पीड़ित के बाबा समेत कई लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी भी पंजीकृत कर ली गई। पीड़िता के स्वजन ने अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने 11 नवंबर को प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। जिसमें बताया कि वह अपनी दो नाबालिग बहनों को बाइक से स्कूल से घर लेकर जा रहा था। रास्ते में गोलू, अमित व नीशू ने रोक लिया। आरोप है कि दोनों बहनों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद मोबाइल नंबर मांगने लगे। भाई ने जब विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी तो पंजीकृत कर ली, लेकिन आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।