Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बस्‍ती में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, एक महिला की मौत; 12 घायल

उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में सावन मेला देखने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 15 Aug 2024 11:27 AM (IST)
Hero Image
ट्रक की टक्‍कर से ट्राली पलट गई। जागरण

 जागरण संवाददाता, हर्रैया, बस्ती। हर्रैया कस्बे महूघाट मनोरमा नदी पुल के पास बुधवार की देर रात अयोध्या में सावन मेला देखने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना में एक वृद्ध महिला श्रद्धालु की मृत्यु हो गई, जबकि 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस व एनएचएआई की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया।

महराजगंज जनपद चौक बाजार थाना क्षेत्र पड़री खुर्द गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रिजवान अली पुत्र रज्जाक अली ट्रैक्टर ट्राली पर 25 श्रद्धालुओं को बैठाकर अयोध्या सावन मेला दिखाने ले जा रहे थे। हर्रैया थाना क्षेत्र के मनोरमा नदी पुल पास पहुंचते ही ट्रक ने पीछे से ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसे भी पढ़ें- बीएचयू अस्पताल में हड़ताल के शोर में दबी मरीजों की चीत्कार, बिना इलाज लौट रहे वापस

दुर्घटना में बिंद्रावती पत्नी स्वर्गीय प्यारे आयु 60 वर्ष,महेंद्र पुत्र दसई आयु 50 वर्ष,जोखू यादव पुत्र जीतऊ आयु 60 वर्ष, फूलमती पत्नी भागवत आयु 60 वर्ष,कमलावती पत्नी हरि आयु 65 वर्ष, संगम पुत्र सरवन आयु 15 वर्ष, श्याम सुंदरी पत्नी नंदलाल आयु 45, रमेश पुत्र धनई आयु 56 वर्ष, माया पत्नी देवशरण आयु 40 वर्ष, रंभा पत्नी महादेव आयु 55 वर्ष, भागवत पुत्र सोहन आयु 60 वर्ष,उर्मिला देवी पत्नी राजकुवर आयु 40 वर्ष तथा केदार पुत्र सुखलाल आयु 60 वर्ष सभी निवासी पड़री खुर्द थाना चौक बाजार जनपद महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक रिजवान अली सहित अन्य सवार बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस व एनएचएआई टीम ने। घायलों को कड़ी मशक्कत कर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने वृद्ध महिला बिंद्रावती को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेंद्र, जोखू यादव, फूलमती,कमलावती,संगम पुत्र सरवन की हालत नाज़ुक देख जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज से 148 अतिरिक्त ट्रिप लगाएंगी बसें, बहनें करेंगी फ्री यात्रा

श्याम सुंदरी ,रमेश,माया, रंभा, भागवत ,उर्मिला देवी,केदार का हरैया अस्पताल पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एनएचएआइ क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे किनारे किया गया।

हादसे के कारण बस्ती से अयोध्या लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। करीब आधा घंटा आवागमन बाधित रहा। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि मृतक महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार चल रहा है।