Basti Lok sabha Election Result 2024: बस्ती में इस वजह से भाजपा प्रत्याशी हरीश को मिली मात, चमकी राम प्रसाद की चौधराहट
बस्ती में तीसरी बार लगातार ताल ठोंकने वाले पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने अपनी चौधराहट कायम कर ली। एकजुट हुए चौधरियों को यादव और मुस्लिम के गठजोड़ ने सभी विकास के दावे राम मंदिर मुद्दा और मोदी मैजिक को बेअसर कर दिया। ईंडी गठजोड़ और बसपा का शिफ्ट हुआ वोट भाजपा की नीतियों पर भारी पड़ा। पूर्वांचल की बड़ी सीट बस्ती में पहली बार लोकसभा में साइकिल को जीत मिली।
ब्रजेश पांडेय, बस्ती। लगातार दो बार से सांसद रहे हरीश द्विवेदी हैट्रिक लगाने से चूक गए। टिकट मिलने से लेकर मतगणना तक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त रहे हरीश को यह भनक भी नहीं लगी की अंदरखाने में वह शिकार हो रहे हैं। विपक्षी पार्टी और नेता तो खुलकर सामने थे, लेकिन अपने ईद-गिर्द मौजूद उन कंधों ने भी सहारा नहीं दिया, जिनके सहारे वह चुनाव की नाव पार लगाना चाह रहे थे।
चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने के बाद अब भले ही सहानुभूति, सांत्वना और अपनेपन की दुहाई दी जा रही हो, लेकिन सच यह है कि विरोधी ही नहीं बल्कि कुछ अपनों ने भी जयचंद की भूमिका निभाई और इन्हें चित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
इसे भी पढ़ें-बांसगांव लोकसभा में कमलेश पासवान को हरा पाएंगे सदल प्रसाद? यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट
वहीं तीसरी बार लगातार ताल ठोंकने वाले पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने अपनी चौधराहट कायम कर ली। एक जुट हुए चौधरियों को यादव और मुस्लिम के गठजोड़ ने सभी विकास के दावे, राम मंदिर मुद्दा और मोदी मैजिक को बेअसर कर दिया।
आरक्षण और संविधान बचाओ मुद्दे को लेकर ईडी गठबंधन ने जिस तरीके से दलित और पिछड़े मतदाताओं को सहेजने का कार्य किया, उसके बदले भाजपा प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उन मतदाताओं को समझाने में सफल नहीं हो पाए। और यही कारण रहा कि बसपा का एक बड़ा वोट बैंक सपा की तरफ शिफ्ट हो गया।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में रवि किशन की राह में काजल निषाद की साइकिल खड़ी, यहां पढ़िए कौन मार रहा बाजी
नतीजा यह हुआ कि ईडी गठबंधन गठजोड़ और बसपा का शिफ्ट हुआ वोट भाजपा की नीतियों पर भारी पड़ा और पूर्वांचल की बड़ी सीट बस्ती में पहली बार लोक सभा चुनाव में साइकिल को जीत मिली।वर्ष 2009 का चुनाव परिणामदल उम्मीदवार प्राप्त मतबसपा अरविंद कुमार चौधरी 268866सपा राज किशोर सिंह 163456भाजपा डा. वाईडी सिंह 117259
कांग्रेस बसंत चौधरी 95235
वर्ष 2014 का परिणामदल प्रत्याशी प्राप्त मतभाजपा हरीश द्विवेदी 3,57680सपा बृज किशोर सिंह 3,24118बसपा राम प्रसाद चौधरी 283747कांग्रेस अंबिका सिंह 27673वर्ष 2019 का चुनाव परिणामदल प्रत्याशी प्राप्त मतभाजपा हरीश द्विवेदी 471162सपा-बसपा राम प्रसाद चौधरी 440808
कांग्रेस राज किशोर सिंह 86920सुभासपा विनोद कुमार राजभर 119712024 का परिणाम भाजपा- हरीश द्विवेदी 426011सपा- राम प्रसाद चौधरी- 527005बसपा -लवकुश पटेल 103301लोग पार्टी- पंकज दुबे-4727मौलिक अधिकार पार्टी-प्रेम कुमार-3611भारत महा परिवार पार्टी-शैलेन्द्र कुमार-2364आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक-हाफिज अली-2989
निर्दल-प्रमोद कुमार-2556निर्दल-राम करन गौतम-2645सपा-100994 मतों से जीत दर्ज की है। कुल रिजेक्ट मत-861नोटा-7761कुल मत 1083731
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।