Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर-जमानती वारंट के बावजूद पहचान छिपाकर थे फरार, पुलिस ने 18 वारंटियों को पकड़कर भेजा जेल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:20 PM (IST)

    बस्ती पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये वारंटी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून से भागने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जनता से भी फरार आरोपियों की सूचना देने की अपील की गई है।

    Hero Image
    फरार चल रहे 18 वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल। जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती । फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाल्टरगंज व छावनी पुलिस ने विभिन्न मामलों में लंबे समय से वांछित चल रहे 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये सभी आरोपित न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे और कानून की आंखों में धूल झोंक कर अपनी पहचान छिपाए हुए थे। सभी वारंटी अलग-अलग स्थानों पर छिपे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई अपने रिश्तेदार के घर में छिपा था तो कोई फर्जी नाम से दूसरे के घर में रह रहा था। पुलिस ने इन सभी को विभिन्न गांवों व कस्बों से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित की गई विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने तकनीकी निगरानी, सूचना और गुप्त रणनीति के जरिए इन आरोपितों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

    कानून से भागने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अन्य फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी फरार आरोपित की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, एसओ छावनी जनार्दन प्रसाद व उनकी टीम शामिल रही।

    गिरफ्तार वारंटियों की सूची

    दिनेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम महदेव थाना वाल्टरगंज (मारपीट, धमकी) बाबूलाल पुत्र राम चरितर निवासी ग्राम बेलहरा (मारपीट, धमकी) गुड्डू पुत्र मोती प्रसाद निवासी ग्राम संसारपुर (मारपीट, धमकी) हरिपाल पुत्र हरिद्वार निवासी संसारपुर (मारपीट, धमकी) हरीराम पुत्र राजभर पुत्र राम उजागिर निवासी ग्राम मनौरी डाडी (मारपीट, धमकी) कुलदीप मिश्रा पुत्र राम निरंजन मिश्रा निवासी ग्राम मंझरिया (गैर इरादतन हत्या) शिवपाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पचानू बरगदवा (विद्युत एक्ट) वीरेंद्र पुत्र हरीराम यादव निवासी ग्राम तेलियाडीह (धमकी, मारपीट) तुलसी राम पुत्र जयकरन उर्फ़ जय बक्श निवासी ग्राम छोटा बढया (मारपीट, धमकी) बबलू पुत्र शिव कुमार निवासी खेमराजपुर थाना छावनी (आबकारी एक्ट) रामसुख पुत्र बिरजू निवासी सौरी (मारपीट) रामदीन पुत्र बीतन निवासी बुझौकापुर (पशु क्रूरता अधिनियम) गंजू उर्फ शंकर यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी विक्रमजोत (मारपीट, धमकी) बबलू पुत्र रामचंद्र निवासी विक्रमजोत (मारपीट, धमकी) उमेश सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी विक्रमजोत (मारपीट, धमकी) लक्ष्मी पुत्री विजय नारायण निवासी पखेरी (मारपीट, धमकी) कुसुम पत्नी विजय नारायण निवासी पखेरी (मारपीट, धमकी) रानी पुत्री विजय नारायण निवासी पखेरी (मारपीट, धमकी)