Move to Jagran APP

बिजली के मामले में कप्तानगंज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

क्षेत्र को मिली है बड़ी सौगात 930 करोड़ की लागत से बना 400 केवी का उपकेंद्र

By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 12:06 AM (IST)
Hero Image
बिजली के मामले में कप्तानगंज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

जागरण संवाददाता, कप्तानगंज, बस्ती : विधानसभा कप्तानगंज क्षेत्र को बिजली के मामले में बड़ी सौगात मिली है। बिजली संकट इस क्षेत्र नहीं बल्कि कई जिलों के लिए दूर होगा। जल्द ही 930 करोड़ की लागत से बने 400 केवी भौखरी विद्युत उपकेंद्र से बिजली दी जाएगी। इस चुनावी शोर में यहां बिजली जैसे मुद्दे गायब हैं तो बिजली का मतदाता समेत विरोधी भी बखान कर रहे हैं। पेश है हरिशंकर पांडेय की रिपोर्ट।

कप्तानगंज विधानसभा लकी साबित हुआ कि यहां सरकार ने भौखरी गांव में 930 करोड़ की लागत से पावर प्लांट की स्थापना कराई। यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट है। श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर व लखनऊ व गोंडा को भी यहीं से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। पांच साल पहले सप्ताह में एक बार सात घंटे दिन में तो दूसरी बार रात में सात घंटे के बिजली का शेड्यूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। आपूर्ति के बावजूद भी बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था। अब लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। वहीं अब यह क्षेत्र और क्षेत्रों को भी बिजली देने का गौरव प्राप्त कर चुका है। भौखरी का 400/220/132 केवी विद्युत उपकेंद्र को पावर प्लांट एनटीपीसी टांडा से जोड़ा गया है। प्रदेश के पूर्वी जिलों को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाने लगा है। सौभाग्य योजना के तहत दुबौला उपकेंद्र की क्षमता पांच एमवीए से 10 एमवीए किया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दुबौलिया विद्युत उपकेंद्र की भी क्षमता बढ़ा कर 10 एमवीए किया गया। गौर में 33/11 केवी के एक नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना कराई गई है। 200 से ज्यादा नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। नए विद्युत पोल लगाकर बिजली की सुविधा से अछूते गांव में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बहाल की गई है। विद्युत आपूर्ति में हुई सुधार से समाज का हर तबका प्रसन्न है। व्यापारी से लेकर किसान तक सबके चेहरे पर बिजली की नियमित आपूर्ति चमक साथ दिखाई पड़ती है। बिजली की बेहतर आपूर्ति होने से जहां सिचाई के लिए अधिक डीजल की खपत होने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती थी वहीं अब पर्याप्त विद्युत आपूर्ति होने के कारण उन्हें राहत मिलती है। उनकी लागत भी कम आती है। दुबौली मिश्र के शीतला प्रसाद चौधरी बताते हैं कि बिजली आपूर्ति बेहतर होने से निश्चित रूप से किसानों को राहत मिली है। इससे जहां खेतों की सिचाई में सुविधा होती है वहीं गर्मी के दिनों में दिनभर काम करने के बाद शाम को घर लौटने पर पंखे की हवा भी नसीब हो जाती है। पेंडारी गांव के शैलेंद्र वर्मा बताते हैं कि पहले बिजली की स्थिति दयनीय थी। अब बिजली व्यवस्था में सुधार के साथ ही आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। बैहार के सुरेंद्र यादव ने कहा बिजली की नियमित आपूर्ति हर क्षेत्र के लोगों को मदद पहुंचाई है । इससे लोगों का जीवन सुखमय बना है। हरिहरपुर के चंद्र शेखर ने कहा बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार के कायल हैं। खजुआ के राममूर्ति वर्मा ने कहा बिजली की बेहतर व्यवस्था के चलते किसानों की फसल पर लागत कम हुई है। आय भी बढ़ा है। चौखड़ा गांव में विद्युत व्यवस्था लोगों के लिए बहुत ही सुखदाई बनी हुई है। पहले बिजली के उपकरण विद्युत की नियमित आपूर्ति न होने के चलते खराब पड़ जाते थे। गर्मी में पंखा का हवा तो ठंडी में रूम हीटर व ब्लोअर आदि का आनंद उठा रहे। टीवी पर प्रसारित होने वाले समाचार व अन्य प्रसारण भी देख रहे हैं। रामप्रताप, सुखराम, अशोक कुमार, भोला चौधरी, रामसहाय चौधरी, परशुराम चौधरी, बलराम, दुर्गेश कुमार व पारस नाथ बिजली के नियमित आपूर्ति से काफी प्रसन्न हैं। बिजली में सुधार का असर गांव में दिख रहा है। शहर और गांव के खाई पटती नजर आएगी। शहर को 24 घंटे, तहसील को 22 जबकि गांवों को 18 घंटे बिजली देने का शेड्यूल है। उसके अनुसार आपूर्ति देने का दावा भी विभाग का है। इससे गांवों से जाकर शहर में रहकर नौकरी करने वाले लोग अब गांव से ही अपडाउन करते हैं, चूंकि बिजली उन्हें जरूरत भर के मिल रही है। ---

कप्तानगंज विधानसभा के बिगड़ी विद्युत व्यवस्था देखकर मैंने व्यक्तिगत मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी। 930 करोड़ की लागत से भौखरी में विद्युत पावर प्लांट का निर्माण हुआ। गौर में नए उप केंद्र की स्थापना हुई है। दुबौला व दुबौलिया के विद्युत उप केंद्रों क्षमता वृद्धि की गई है। बिजली की व्यवस्था से वंचित गांव में खंभे व ट्रांसफर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई है। अब लोगों को बिजली की असुविधा नहीं है । इससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। जहां व्यवसाई अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं वहीं किसान की खेती पर लागत कम हुई। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती जा रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा हो रही है।

चंद्र प्रकाश शुक्ल, विधायक कप्तानगंज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।