Move to Jagran APP

संवेदनशील क्षेत्र में सादे कपड़ों में तैनात किए गए पुलिसकर्मी

कोतवाली क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील हैं छह पोस्टर पार्टियां पुरानी बस्ती के संवेदनशील इलाकों में लगाई गई क्यूआरटी

By JagranEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 11:12 PM (IST)
Hero Image
संवेदनशील क्षेत्र में सादे कपड़ों में तैनात किए गए पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, बस्ती : शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, आंबेडकरनगर सहित प्रदेश के कई शहरों में हुए बवाल के बाद बस्ती में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। कोतवाली, पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, रुधौली, मुंडेरवा, परशुरामपुर और कलवारी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर है। शहरी क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। छतों पर ईंट पत्थर एकत्रित न हों, इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है।

पड़ोसी जनपद आंबेडकर नगर में भी जुमे की नमाज के बाद बवाल होने से बस्ती भी संवेदनशील हो गया है। यहां भी पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। कोतवाल संजय कुमार अपनी टीम के साथ लगातार धर्मगुरुओं से संपर्क बनाए हुए हैं। कहीं किसी पोस्टर से बवाल न हो जाए, इससे बचने के लिए कोतवाली क्षेत्र में छह पोस्टर पार्टी बनाई गई है। हर टीम में एक दरोगा, दो सिपाही व एक होमगार्ड शामिल है। यह सुबह ही संवेदनशील इलाकों में निकल पड़ती है। टीम को निर्देश दिया गया है कि कहीं कोई आपत्तिजनक पोस्टर या अन्य सामग्री दिखे तो उसे तत्काल नष्ट कर दें। इसके अलावा मुस्लिम बहुल इलाके, तुर्कहिया, रहमतगंज, दरिया खां आदि में सादे कपड़ों में पुलिस के जवान और एलआइयू कर्मी लगाए गए हैं। वहीं थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी बस्ती थाने के दक्षिण दरवाजा, कड़र, हड़िया आदि स्थानों पर क्यूआरटी लगाई गई। पुरानी बस्ती क्षेत्र में लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह किसी भी भड़काऊ मैसेज को गंभीरता से न लें और ऐसे मैसेज पोस्ट करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र जमदाशाही, मझौवामीर, गनेशपुर कस्बे में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ प्रतिदिन शाम को पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं। रुधौली, मुंडेरवा, परशुरामपुर व कलवारी पुलिस भी मुस्लिम बहुल इलाकों में रोजाना पैदल मार्च कर रही है।

..

बस्ती पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं से लगातार बातचीत कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है।

आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।