Move to Jagran APP

UP News: बस्‍ती में भाजपा नेता के बेटे ने पड़ोसी को BMW से कुचला, मौत; हिट एंड रन का मामला दर्ज

बस्ती में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां बीजेपी नेता के बेटे ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से अपने ही पड़ोसी को कुचल दिया। इस हादसे में पड़ोसी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपी और कार का पता नहीं चल सका है।

By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
मालवीय रोड पर जाम खुलवाने में जुटी कोतवाली पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, बस्ती। शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता के बेटे अपनी बीएमडब्ल्यू कार ने पड़ोसी को कुचल दिया है। गंभीर रूप से घायल रामनाथ उर्फ गोविंद रावत निवासी पिकौरादत्तूराय, करतार सिनेमा रोड, बस्ती को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

बताते हैं कार बीजेपी नेता व कारोबारी हमीदुल्लाह खान का बेटा हनी उर्फ अजमतुल्लाह निवासी पिकौरा दत्तुराय निकट करताज टाकिज मालवीय रोड चला रहा था। यह घटना बीजेपी नेता के घर के सामने हुई है।

कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी की तहरीर बीएमडब्ल्यूवाहन चालक हनी उर्फ अजमतुल्लाह के खिलाफ हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटना में शामिल कार की बरामदगी अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। हालांकि शनिवार को बीजेपी नेता बब्बू खान को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ आरंभ कर दिया है।

इसी  बीएमडब्ल्यू से हादसा हुआ है। जागरण


इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने बताया किगंभीर रूप से घायल रामनाथ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने बीएमडब्ल्यू के मालिक बब्बू खान को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) और 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-'Bigg Boss 18' को होस्‍ट करेंगे रवि किशन, वीकेंड के वार में लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्‍लास

घटना के बाद से ही बीजेपी नेता का बेटा कार लेकर फरार

दीपावली की रात तकरीबन आठ बजे रामनाथ को बीजेपी नेता के बेटे ने अपने मकान की सड़क पर हिट एंड रन की मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के मालवीय रोड पर बीएमडब्ल्यू कार चालक ने अपने पड़ोसी कुचल दिया। इतना ही नहीं कार से पड़ोसी को रौंदने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। तीसरे दिन भी बीएमडब्ल्यू कार व चालक का पुलिस सुराग नहीं लगा सका।

पुलिस हिरासत में बीजेपी नेता व कारोबारी हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू के बेटे हनी उर्फ अजमतुल्लाह। जागरण


मालवीय मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग

पोस्टमार्टम के बाद जब रामनाथ का शव घर पर आया तो मोहल्ले वाले व स्वजन हत्या की धारा बढ़ाने तथा आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मालवीय मार्ग जाम कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मृत्यु के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपित के घर का घेर लिया।

सड़क जाम कर मोहल्ले वालों ने काफी देर हंगामा किया। शहर कोतवाल राना डीपी सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजन को किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान चौकी प्रभारी रोडवेज, गांधीनगर, सिविल लाइन व रौता मय फोर्स मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-छठ पूजा पर घर आने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, चलेगी बांद्रा से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन

हत्या की धारा बढ़ाने व गिरफ्तारी की मांग कर सड़क पर प्रदर्शन करते लोग। जागरण


पुलिस तीन टीमें तलाश में जुटी

बीएमडब्ल्यू से कुचल कर पड़ोसी की मृत्यु के मामले में सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि दुर्घटना के आरोपित की तलाश व कार की बरामदगी के लिए कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट की टीमों को लगा दिया गया है। सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।

आरोपित हनी उर्फ अजमतुल्लाह के पिता बीजेपी नेता व खैर कॉलेज के प्रबंधक व एसईएस मोटर्स के मालिक हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।