मनरेगा से गांवों में मिल रहा रोजगार
जिले के 1235 ग्राम पंचायतों में से 1196 में चल रहा काम
By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 May 2020 06:35 PM (IST)
बस्ती: मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को गांवों में कार्य उपलब्ध कराना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता में है। काफी संख्या में प्रवासी गांव में पहुंच चुके हैं। गांवों में उनको रोजगार भी मिल रहा है। गांवों में काम मिला है वहां के प्रवासी खुश हैं। हालांकि अभी भी 39 ग्राम पंचायतों में कोई काम शुरू नहीं हो पाया है।
लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के साथ ही गांव के गरीब परिवारों को भी सरकार ने आठ मई से गांव में ही मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अब तक जिले के कुल 1235 ग्राम पंचायतों में से 1196 में मनरेगा से 3174 कार्य शुरू कराया गया है। कुल 86828 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। कुदरहा में 8817 मजदूरों को मिला काम गायघाट: कुदरहा ब्लॉक के गांवों में पोखरा खुदाई, चकरोड पटाई, नहर की साफ सफाई आदि कार्य हो रहे हैं। ब्लाक में कुल 43020 जाबकार्ड धारक हैं। अन्य प्रदेशों से आए 335 प्रवासी मजदूरों का नया जाब कार्ड बनाया गया है। इसमें से 331 को काम दिया गया है। ग्राम पंचायत थन्हवा मुडियारी, सिकदपुर, गाना में काम हो रहा है। इसी तरह काम मिला तो नहीं जाएंगे शहर
हर्रैया: डुहवा मिश्र ग्राम पंचायत में तालाब सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इस गांव में कुल 53 प्रवासी मजदूर है। जिसमें 49 लोग होम क्वारंटाइन हैं। प्रवासी सुग्रीव, कृष्णमोहन ने बताया कि संकट के समय गांव में काम मिल रहा है। अगर इसी तरह से बराबर रोजगार मिला तो फिर हम शहर लौट कर नहीं जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।