बस्ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा
Basti Road Accident बस्ती मंडल में कोहरे का कहर जारी है। शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में आठ लोग घायल हो गए। बस्u200dती जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें छह लोग घायल हुए। वहीं सिद्धार्थनगर में ट्रेलर और रोडवेज बस की टक्कर में दो यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, बस्ती/सिद्धार्थनगर। बस्ती मंडल में कोहरे का असर शुक्रवार को देखने को मिली। गनीमत रहा कि इन दो हादसों कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि कई दिनों से बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में कोहरे का कहर जारी है।
बस्ती जिले में पुलिस चौकी महराजगंज के ठीक सामने हाईवे की बस्ती-अयोध्या लेन पर गुरुवार की देर रात दो बजे एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। दुर्घटना में चालक समेत छह लोग घायल हुए हैं।
कार चालक शिव प्रकाश गुप्ता (35 वर्ष)पुत्र रामगोपाल निवासी पांवड़, थाना छावनी, कार में सवार रेखा राय (73 वर्ष)पत्नी स्व .मधुसूदन राय तथा मोनिका विश्वास (78 वर्ष) पत्नी प्रशांत विश्वास, रितु राय (71 वर्ष) पत्नी एस.के.राय निवासीगण चितरंजन पार्क दिल्ली, मीरा राय (78वर्ष) पत्नी असित राय निवासी सीआरएनएच 37 कोलकाता तथा डा दत्तू राय निवासी कोलकाता को बस्ती से लेकर अयोध्या जा रहा था।
हरैया थानाक्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त स्थान पर उनका वाहन दुर्घटना का शिकार होकर पलट गया और सवार सभी महिलाएं व चालक कार में ही फंस गए। ड्राइवर के सामने का एयर बैग खुल जाने से उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज महराजगंज वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्न का माहौल
सिपाहियों के सहयोग से उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भिजवाया। गंभीर स्थिति में मोनिका को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।हादसे के बाद कार की हालत। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।