Move to Jagran APP

बस्‍ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा

Basti Road Accident बस्ती मंडल में कोहरे का कहर जारी है। शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में आठ लोग घायल हो गए। बस्u200dती जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें छह लोग घायल हुए। वहीं सिद्धार्थनगर में ट्रेलर और रोडवेज बस की टक्कर में दो यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
बस्‍ती में सड़क हादसे के बाद पलटी कार। जागरण
 जागरण संवाददाता, बस्‍ती/सि‍द्धार्थनगर। बस्‍ती मंडल में कोहरे का असर शुक्रवार को देखने को मिली। गनीमत रहा कि इन दो हादसों कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि कई दिनों से बस्‍ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में कोहरे का कहर जारी है।

बस्ती जिले में पुलिस चौकी महराजगंज के ठीक सामने हाईवे की बस्ती-अयोध्या लेन पर गुरुवार की देर रात दो बजे एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। दुर्घटना में चालक समेत छह लोग घायल हुए हैं।

कार चालक शिव प्रकाश गुप्ता (35 वर्ष)पुत्र रामगोपाल निवासी पांवड़, थाना छावनी, कार में सवार रेखा राय (73 वर्ष)पत्नी स्व .मधुसूदन राय तथा मोनिका विश्वास (78 वर्ष) पत्नी प्रशांत विश्वास, रितु राय (71 वर्ष) पत्नी एस.के.राय निवासीगण चितरंजन पार्क दिल्ली, मीरा राय (78वर्ष) पत्नी असित राय निवासी सीआरएनएच 37 कोलकाता तथा डा दत्तू राय निवासी कोलकाता को बस्ती से लेकर अयोध्या जा रहा था।

हरैया थानाक्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त स्थान पर उनका वाहन दुर्घटना का शिकार होकर पलट गया और सवार सभी महिलाएं व चालक कार में ही फंस गए। ड्राइवर के सामने का एयर बैग खुल जाने से उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज महराजगंज वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्‍न का माहौल

सिपाहियों के सहयोग से उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भिजवाया। गंभीर स्थिति में मोनिका को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे के बाद कार की हालत। जागरण


सिद्धार्थनगर में हादसा

बांसी कोतवाली के बांसी -बस्ती मार्ग स्थित महोखवा चौराहे के पास घने कोहरे से ट्रेलर व रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। बस में सवार दो यात्री जख्मी हो गए। इसमें गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुई निवासी 32 वर्षीय विकास त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बांसी पीएचसी से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। घटना सुबह आठ बजे की है।

बस्ती डिपो की अनुबंधित बस बस्ती से बांसी सवारी लेकर आ रही थी। तभी बांसी की ओर से जा रहा ट्रेलर की उससे टक्कर हो गई। कोहरा अधिक होने से दोनों गति सीमित थी इससे लिए कोई जनहानि नहीं हुई। बस में सवार 28 यात्रियों में से दो को ही चोट आई।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर नगर निगम में भर्ती को लेकर कटाक्ष: महापौर बोले- ‘सेवानिवृत्त तहसीलदार रखे जा रहे, जानकारी दुरुस्त करें अखिलेश’

घायलों में जनपद बलिया के थाना गड़वार क्षेत्र स्थित ग्राम खरहरा निवासी 44 वर्षीय उमेश गौड़ को हल्की चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। बस चालक संजय कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण बस की गति काफी धीमी थी नहीं तो कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो जाते।

कोतवाल आरके शुक्ला ने बताया कि सूचना पर तत्काल मौके पर मैं पहुंच कर दोनों घायलों को अस्पताल ले आया और उपचार कराया। घटना में शामिल ट्रेलर को थाने ले आया गया है। घायलों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।