Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेडिकल कालेज का हिस्सा बनेगा ओपेक चिकित्सालय

मेडिकल कालेज का हिस्सा ओपेक चिकित्सालय कैली को करने के लिए प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने हरी झंडी दे दी है। अब मेडिकल कालेज के लिए ओपेक चिकित्सालय कैली को ही अपग्रेड किया जाएगा। यहां 600 बेड समेत अन्य संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Jul 2018 11:41 PM (IST)
Hero Image
मेडिकल कालेज का हिस्सा बनेगा ओपेक चिकित्सालय

बस्ती : मेडिकल कालेज का हिस्सा ओपेक चिकित्सालय कैली को करने के लिए प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने हरी झंडी दे दी है। अब मेडिकल कालेज के लिए ओपेक चिकित्सालय कैली को ही अपग्रेड किया जाएगा। यहां 600 बेड समेत अन्य संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। बता दें कि पहले जिला अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज में शामिल किया गया था। रामपुर में 197.39 लाख की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है। बेड समेत अन्य संसाधनों के बैठाने की बाद आई तो जिला अस्पताल में जगह कम पड़ गई। यहां से भेजी गई रिपोर्ट के बाद प्रस्ताव रद्द कर दिया। बाद में जिला प्रशासन ने मेडिकल कालेज को बचाने के लिए ओपेक चिकित्सालय कैली को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा। प्रमुख सचिव डा. रजनीश दूबे ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र भेजकर ओपेक चिकित्सालय कैली को राजकीय मेडिकल कालेज में शामिल करने को कहा है। शुक्रवार को शासन से हरी झंडी मिली तो अधिकारी भी सक्रिय हो गए। जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। स्वीकृति मिल गई है। अब कैली को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. रंगजी द्विवेदी ने बताया कि कैली में जगह प्रर्याप्त है, जिसकी स्वीकृत के लिए प्रस्ताव दिया गया था।