Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल राज्यमंत्री देंगे स्वचालित सीढ़ी की सौगात

दिन भर तैयारियों में जुटे रहे कर्मचारी व अधिकारी

By JagranEdited By: Updated: Sun, 13 May 2018 11:32 PM (IST)
Hero Image
रेल राज्यमंत्री देंगे स्वचालित सीढ़ी की सौगात

बस्ती : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री के आगमन को लेकर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी रविवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। स्वागत में कोई कोर-कसर न रह जाए, इसको लेकर काफी सावधानी बरती गई। स्टेशन परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को यात्रियों के लिए बनी स्वचालित सीढ़ी का उद्धाटन करेंगे।

रेलवे स्टेशन पर बने दो नई स्वचालित सीढि़यां, फ्री वाई-फाई सुविधा, स्टेशन के उत्तर-दक्षिण की ओर पहुंच मार्ग, सवारी ट्रेन के कोच में पानी भरने की सुविधा, माल यातायात सुविधाएं एवं यात्री सुविधाओं का लोकार्पण होगा। जहां तक रेल राज्यमंत्री की नजर पड़ सकती है, उस क्षेत्र को पूरी तरह से चकाचक कर दिया गया है, ताकि कोई खामी न मिले। फिलहाल कुछ ऐसी परियोजनाएं है, जो अधूरी हैं, ऐसे में कहीं वह मुद्दा उठा, तो अधिकारियों की फजिहत होना तय है। मंत्री के आगमन से यह तय हो गया कि रेलवे के अधिकारी कितने संवेदनशील हैं, इसका अंदाजा तब लगा जब कई माह से मुख्य गेट पर लगा ट्रेन स्टेटस बताने वाला बड़ा डिसप्ले बोर्ड खराब है, जिसे एक घंटे में दुरुस्त कर चालू कर दिया गया। पटरियों से लेकर, प्लेटफार्म, सर्कुलर एरिया समेत माल गोदाम, आरपीएफ, जीआरपी थाने को लकदक कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव पूरे दिन चौकस रहे, टीम को भी एलर्ट पर रखा गया है। जीआरपी थाना निरीक्षक आरके मिश्र भी व्यवस्था में लगे रहे। स्टेशन अधीक्षक विश्वंभर चौधरी तैयारियों को अंतिम रूप देते दिखे। डीसीआइ एसपी ¨सह ने कहा कि मंत्री का आगमन सुबह 10 बजे होगा। कार्यक्रम के बाद 11 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

----------

सांसद ने देखीं तैयारियां

सांसद हरीश द्विवेदी ने स्टेशन परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जिले को विकास की गति प्रदान करेंगे। उन्होंने निरीक्षण कर तैयारियां देखीं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें