बस्ती स्टेशन पर अब लीजिए लिफ्ट का आनंद
स्वचालित सीढ़ी के बाद बस्ती रेलवे स्टेशन पर अब लीजिए लिफ्ट का आनंद। 74 लाख की लागत से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 व 2 पर लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 07 Sep 2019 11:28 PM (IST)
बस्ती : स्वचालित सीढ़ी के बाद बस्ती रेलवे स्टेशन पर अब लीजिए लिफ्ट का आनंद। 74 लाख की लागत से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 व 2 पर लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
लंबे समय से यात्री स्टेशन पर लिफ्ट लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। उनकी यह मुराद भी पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की मंजूरी दी है। इस कार्य पर रेलवे 74 लाख रुपये खर्च करेगा। प्लेटफार्म 1 और दो पर सीढ़ी के आस-पास ही लिफ्ट लगेगी। लिफ्ट लगने से यात्रियों को एक-दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने में आसानी होगी। अभी तक उन्हें सीढि़यों से चलकर 2, 3 व 4 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचना पड़ता है। लिफ्ट लगने से बुजुर्गों को प्लेटफार्म बदलने में आसानी होगी। सीढ़ी के बजाए लिफ्ट से आसानी से जल्दी प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे। दिव्यांग यात्रियों को भी इससे काफी सहूलियत होगी। -------- फरवरी में पूरी हो जाएगी परियोजना
लिफ्ट लगाने की यह परियोजना फरवरी माह तक पूरी कर इसे यात्रियों की सुविधा के लिए चालू कर दिया जाएगा। कुछ तकनीकी कारणों से अभी लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जल्द ही लिफ्ट लगाने की साम्री यहां पहुंच जाएगी। ------
स्टेशन पर बढ़ रही यात्री सुविधाएं बस्ती रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। पहले एक्सलेटर यानी स्वचालित सीढ़ी लगाई गई। इसके अलावा डीलक्स शौचालय का निर्माण हुआ। अब यात्रियों को लिफ्ट की सौगात मिली है। ------- यात्री प्रधान है बस्ती रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन में शुमार बस्ती स्टेशन पर यात्री प्रधान है। यहां पर हर दिन 10 से 12 हजार यात्रियों का दबाव है। इसमें बुजुर्ग,जवान,महिलाएं बच्चे और दिव्यांग यात्री शामिल रहते हैं। ------- रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की मंजूरी मिल गई है। इंजीनियरिग विभाग इसे बनवाएगा। जगह चिह्नित कर ली गई है। यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इससे वरिष्ठ नागरिकों,बुजुर्ग और दिव्यांगों को काफी सहूलियत होगी। एसएन चंदेल, आइओडब्ल्यू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।