Move to Jagran APP

Basti Train Accident: बस्‍ती में मालगाड़ी पर गिरा पेड़, लगी आग; चालक ने कूद कर बचाई जान

उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती जिले में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां मुंडेरवा में रविवार की सुबह मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रेन बिजली के तार की चपेट में आने से आग लग गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन से कूद गया। हादसा होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई अन्य ट्रेन भी खड़ी रही।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 18 Aug 2024 08:15 AM (IST)
Hero Image
रेल पटरी पर पेड़ गिरने से यात्रा बाधित हो गई। जागरण
 जागरण संवाददाता, बस्ती। मुंडेरवा में रविवार की सुबह मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया। तार के सम्पर्क में आते ही ट्रेन में आग लग गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर कूदकर अपनी जान बचाई। डेढ़ घण्टे में पेड़ काटकर हटाए जाने के बाद रास्ता खुला। इस दौरान कई अन्य ट्रेन भी खड़ी रही।

मुंडेरवा में एडवांस सिगनल के पास पोल संख्या 554/33 से37के बीच अप ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी पर पेड़ गिर गया। सुबह 5.30 बजे से 7 बजकर तीन मिनट तक अप ट्रैक बाधित रहा। पेड़ गिरने से तार भी धू-धूकर तार जलने लगा।

ट्रेन चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन गिरने से ग्वालियर बरौनी, बरौनी, इंटरसिटी, बंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें बाधित। मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया है ।

इसे भी पढ़ें-पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी, जल्‍द होगा साक्षात्‍कार

टीम में ऋषि देव जेई टीआर डी बस्ती, अमर जीत जेई टीआर डी बस्ती, आदर्श कुमार टेक्नीशियन, प्रमात्मा प्रसाद टेक्नीशियन, राम अधीन,विनीत सिह,हिमांशु, रामचन्द्र पासवान गैंगमैन सहित अन्य लोगों ने बड़ी मसक्कत के बाद ट्रैक को 7.03पर खाली कराया।

इसे भी पढ़ें- यूपी में लखनऊ-कानपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

बता दें कि शनिवार को कानपुर में ट्रैक पर रेल पटरी का टुकड़ा फंसाकर वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस को पलटाने का षड्यंत्र रचा गया। पटरी का टुकड़ा इंजन के कैटल गार्ड में फंस गया। इससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन के साथ ही 20 डिब्बे पटरी से उतर गए।

घटना कानपुर सेंट्रल स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर आगे झांसी रूट पर पनकी में शुक्रवार रात 2:35 बजे हुई। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटनास्थल के पास दोनों ट्रैक के बीच करीब तीन फीट लंबा पटरी का टुकड़ा मिला है।

हादसे से एक घंटा 20 मिनट पहले पटना-इंदौर एक्सप्रेस इसी रूट से गुजरी थी। आशंका है कि इसके बाद ही पटरी का टुकड़ा ट्रैक में फंसाया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।