Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन शक्ति 5.0 के तहत शहर कोतवाल बनी जयपुरिया की छात्रा, कुर्सी पर बैठते ही किया यह काम

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 01:35 PM (IST)

    मिशन शक्ति 5.0 के तहत बस्ती में जयपुरिया स्कूल की छात्रा प्रशंसा सिंह को एक दिन के लिए शहर कोतवाल बनाया गया। प्रशंसा ने कोतवाली का कार्यभार संभाला और एक पारिवारिक विवाद को हल करने के निर्देश दिए। लूट की झूठी सूचना देने वाले ई-रिक्शा चालक को चेतावनी दी। इस दौरान, कोतवाली में बहु-बेटी सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई।

    Hero Image

    शहर कोतवाल बनी जयपुरिया की छात्रा प्रशंसा संग में एसएचओ दिनेश चन्द्र चौधरी: पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, बस्ती। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत, बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर की कोतवाली अनूठी पहल की गई। इस पहल के तहत जयपुरिया स्कूल की आठवीं की छात्रा प्रशंसा सिंह को एक दिन के लिए शहर कोतवाल (एसएचओ) बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने पूर्वान्ह 11बजे से अपरान्ह चार बजे तक कोतवाली की कमान संभाली। इस दौरान आई पीड़ित महिला के पारिवारिक विवाद को हल करने के निर्देश संबंधित को दिया। इसी बीच लूट की झूठी सूचना देने वाल ई रिक्शा चालक को उनके सामने पेश किया गया। सुनवाई करते हुए सांकेतिक कोतवाल बनी प्रशंसा ने आरोपित से कहा कि पुलिस को गुमराह करने की गलती कर क्राइम किया है। पहली बार अपराध पाए जाने पर रिहा कर देने का हुक्म सुनाया।

    कोतवाल की कैप पहन कर शहर कोतवाल दिनेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि यह पहल छात्राओं को न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यशैली समझने का मौका देती है, बल्कि उन्हें यह आत्मविश्वास भी प्रदान करती है कि वे किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व कर सकती हैं। छात्रा ने पुलिसिंग व दिन भर की गतिविधियों की निगरानी की और पुलिस कार्यप्रणाली को करीब से समझा। एफआईआर की प्रक्रिया भी जानी।

    इस दौरान, वास्तविक शहर कोतवाल, पिंक बूथ व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी रानी पांडेय, खुश्बू पांडेय और जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष जोशी ने छात्रा का मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रा को पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं, जैसे कानून व्यवस्था बनाए रखना, साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी। एक दिन की कोतवाल बनने के बाद, छात्रा प्रशंसा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। पुलिस का काम जित

    ना चुनौतियों से भरा है, उतना ही जिम्मेदारी का भी है। मैंने महसूस किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मी कितनी मेहनत करते हैं। इस अनुभव ने मुझे और अधिक साहसी और जिम्मेदार बनाया है।

    कोतवाली के महुआपार में बहु-बेटी सम्मेलन आयोजित

    प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शालिनी सिंह के नेतृत्व में कोतवाली के महुआपार में बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य आरक्षी शांति यादव, आरक्षी प्रियंका वर्मा, श्यामा पाठक, सुमन यादव, रश्मि सिंह, कंचन मिश्रा की टीम ने गांव की महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला आदि योजनाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों को बताया गया।

    सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारे में चर्चा की। एक बहू ने बताया कि मेरी सास मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करती है और हमेशा ताना मारती है । उसकी सास को बुलाकर समझाया गया एवं यह भी बताया गया कि दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा के अन्तर्गत कानूनन अपराध है । इसी प्रकार बहू सम्मेलन में आई हुई अन्य बहुओं ने भी विभिन्न समस्याएं बताईं।