Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL की टीम ने सुबह-सुबह मारा छापा, मची खलबली; ब‍िजली चोरी करते पकड़े गए 11 उपभोक्ता

ब‍िजली व‍िभाग इन द‍िनों लगातार छापेमार कर ब‍िजली चोरी करने वालों के खि‍लाफ कार्रवाई कर रहा है। बस्‍ती में विद्युत वितरण खंड प्रथम में विद्युत चोरी रोकने लिए मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। 11 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई। टीम ने 23 किलोवाट विद्युत चोरी पकड़ी है। आठ उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार वृद्धि करते हुए 18 किलोवाट की क्षमता बढ़ाई गई है।

By Dhananjay Kumar Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 26 Sep 2024 09:55 AM (IST)
Hero Image
विद्युत बकाए में कनेक्शन विच्छेदित कराते अभियंता साथ में विजिलेंस टीम सौ.विभाग

जागरण संवाददाता, बस्ती। विद्युत वितरण खंड प्रथम में विद्युत चोरी रोकने लिए मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया, जिसमें 11 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। टीम ने 23 किलोवाट विद्युत चोरी पकड़ी है।

विजिलेंस टीम के साथ अभियंताओं ने शक्तिनगर कालोनी, भुवर निरंजनपुर, जेलगेट, लौकिहवा मोहल्ले में विद्युत कनेक्शनों की जांच की। 41 लाख रुपये के बकाये में 37 विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित कर दिया गया है। इसी के साथ आठ उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार वृद्धि करते हुए 18 किलोवाट की क्षमता बढ़ाई गई है। साथ ही दो उपभोक्ताओं के टैरिफ भी बदले गए हैं।

11 उपभोक्‍ताओं पर केस दर्ज

विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए 11 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है।

बताओ बिजली तार के नीचे क्यों बनवाया घर? 

विद्युत विभाग ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा है, जिन्होंने लाइन के नीचे अपना घर बनवा लिया है। यह सोचकर कि आने वाले दिनों में विभाग पोल व तार हटा लेगा। लेकिन ऐसे लोग भी कोई दुर्घटना घटित होने पर सीधे विभाग को दोषी ठहराते हैं। विभाग का यह मानना है कि लोग जानबूझकर पोल व तार से सटकर घर, चहारदीवारी बनवा ले रहे हैं। फिर विभाग को शिकायत दर्ज करा रहे हैं। अब विभाग ऐसे लोगों को नोटिस देने जा रहा है। आखिर उन्होंने तार के नीचे अपना घर क्यों बना लिया। कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार विभाग नहीं बल्कि वह स्वयं है। इसके लिए मुख्य अभियंता स्तर से सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: UPPCL: बिजली विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, 35 बकाएदारों के काटे कनेक्शन; वसूले चार लाख रुपये

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें