Bhadohi: घने कोहरे से स्लो हुआ रेल सफर, अर्चना एक्सप्रेस 10 तो पंजाब मेल पांच घंटे लेट, यात्री रहे परेशान
Bhadohi नववर्ष के साथ घने कोहरे के बीच शीतलहरी की दस्तक से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क के साथ रेल यातायात पूरी तरह से चरमरा गया है।पहले से लेटलतीफ चल रही गाड़ियां पूरी तरह बेपटरी हो गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 02 Jan 2023 07:12 PM (IST)
संवाद सहयोगी, भदोही: उत्तर प्रदेश में सर्दी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों की बात की जाए तो घने कोहरे ने सफर को स्लो कर दिया है। भदोही जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यहां कोहरे की चादर ने रेल व्यवस्थाओं को काफी प्रभावित किया है।
अर्चना एक्सप्रेस 10 घंटे लेट
दरअसल, नववर्ष के साथ घने कोहरे के बीच शीतलहरी की दस्तक से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क के साथ रेल यातायात पूरी तरह से चरमरा गया है। पहले से लेटलतीफ चल रही गाड़ियां पूरी तरह बेपटरी हो गई हैं। सोमवार को जम्मू तवी से राजेंद्र नगर को जाने वाली 12356 डाउन अर्चना एक्सप्रेस दस घंटे के विलंब से आई जबकि अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली 13006 डाउन पंजाब मेल पांच घंटे लेट होने के कारण देर रात उत्तर प्रदेश के भदोही स्टेशन पहुंची। जबकि हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली 13005 अप पंजाब मेल दो घंटे लेट रही।
लखनऊ -वाराणासी डाउन 4 घंटे लेट
इसके अलावा लखनऊ से वाराणसी को जाने वाली 14204 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस चार घंटे, गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 15018 अप गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071 डाउन कामायनी एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां भी दो से तीन घंटे की देरी से भदोही पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। कड़ाके की ठंड व शीतलहरी के बीच लेट लतीफ ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।रद्द रहीं काशी विश्वनाथ व सारनाथ एक्सप्रेस
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहीं। जबकि ग्वालियर से बनारस को जाने वाली डाउन बुंदेलखंड एक्सप्रेस निर्धारित समय पर आई। इसके अलावा रेलखंड की समस्त गाड़ियां विलंबित रहीं। पिछले एक सप्ताह से ट्रेनों का यही हाल है। पूरे दस घंटे के विलंब से चल रही अर्चना एक्सप्रेस व पांच घंटे के देरी से आई पंजाब मेल के यात्रियों को सर्वाधिक समस्या का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन पहुंचे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने कहा जाड़े भर इसी तरह ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बेहतर होगा कि यात्री ट्रेनों की लोकेशन लेकर ही घर से निकलें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।