Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: मतदाता न हों परेशान, गर्मी व धूप से बचाव के होंगे इंतजाम; 25 मई को डालें वोट

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ निर्वाचन कार्य को पूर्ण करने की तैयारी तेज हो गई है। बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को गर्मी और लू से दिक्कत न हो बचाव को लेकर भी इंतजाम किए जाएंगे। भदोही लोकसभा के चुनाव में मतदान के लिए 25 मई की तिथि निर्धारित की गई है।

By Mohammad Ibrahim Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 04 Apr 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
मतदाता न हों परेशान, गर्मी व धूप से बचाव के होंगे इंतजाम
संवाद सहयोगी, ज्ञानपुर (भदोही)। लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ निर्वाचन कार्य को पूर्ण करने की तैयारी तेज हो गई है। सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव के साथ शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर चल रहे तमाम कार्यक्रमों के बीच मतदाताओं की सुविधा का भी ध्यान रखने को लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है।

बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को गर्मी और लू से दिक्कत न हो, बचाव को लेकर भी इंतजाम किए जाएंगे। भदोही लोकसभा के चुनाव में मतदान के लिए 25 मई की तिथि निर्धारित की गई है। 25 मई को मतदान की तिथि तय होने से चुनाव के दौरान तेज धूप के साथ गर्मी पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में कड़ी धूप से बचने के लिए मतदेय स्थलों पर व्यवस्था की जाएगी।

इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता

बुजुर्गों, महिलाएं जिनके पास छोटे बच्चे होंगे और दिव्यांगों को मतदान दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होने होने वाले मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंट लगाए जाएंगे। शुद्ध पानी की भी व्यवस्था होगी।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ट्राई साइकिल का भी इंतजाम रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी की 20 और बिहार की पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी PMSP, इस पार्टी से गठबंधन की थी चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।