Move to Jagran APP

Bhadohi News: ट्रेनों का कैंसल होना बन रही समस्या, अब भी कुछ गाड़ियां हैं प्रभावित; मार्च से सुचारू होगा परिचालन

Indian Railways ट्रेनों का परिचालन दिसंबर माह में ही अस्त व्यस्त हो गया था। इसके चलते 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस से देहरादून के बीच चलने वाली 15119-20 जनता एक्सप्रेस व छपरा-दुर्ग के बीच चलने वाली 15159-60 सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन से चार दिन हो रहा था। जबकि शेष गाड़ियां पांच से दस घंटे विलंब से चल रही थीं।

By Jitendra Upadhyay Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 24 Feb 2024 01:43 PM (IST)
Hero Image
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा
जागरण संवाददाता, भदोही। कोहरे व ठंड के प्रकोप के बीच लेटलतीफी चल रही अधिकतर गाड़ियां पटरी पर आ गई हैं लेकिन प्रमुख ट्रेनों के निरस्तीकरण का क्रम चिंता का कारण बना है। रेलखंड की तीन प्रमुख गाड़ियां सप्ताह में तीन दिन चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

रेल अधिकारियों की मानें तो निरस्तीकरण का सिलसिला फरवरी भर चलेगा, एक मार्च से ट्रेनों का परिचालन सुचारू होगा। बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली रेलखंड की सबसे महत्वपूर्ण गाड़ी काशी विश्वनाथ का परिचालन 28 फरवरी से नियमित हो जाएगा।

दिसंबर से ही अस्त व्यस्त है ट्रेनों का परिचालन

ट्रेनों का परिचालन दिसंबर में ही अस्त व्यस्त हो गया था। इसके चलते 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस से देहरादून के बीच चलने वाली 15119-20 जनता एक्सप्रेस व छपरा-दुर्ग के बीच चलने वाली 15159-60 सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन से चार दिन हो रहा था। जबकि शेष गाड़ियां पांच से दस घंटे विलंब से चल रही थीं।

बहरहाल कोहरे का थमने के बाद अधिकतर लेटलतीफ ट्रेनों का परिचालन पटरी पर आ गया है। लंबी दूरी की एक दो गाड़ियां डेढ़ से दो घंटे के विलंब से आ रही हैं जबकि बाकी का परिचालन समय से हो रहा है। हालांकि यात्रियों असली चिंता ट्रेनों की निरस्तीकरण को लेकर है।

स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्र ने बताया कि विभागीय सिस्टम में किए गए अपडेट के अनुसार काशी विश्वनाथ 28 फरवरी, सारनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी तथा जनता एक्सप्रेस को एक मार्च से पटरी पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें-

जितेंद्र उर्फ चुहिया हत्याकांड का राजफाश, शराब पार्टी में कर दी दोस्त की हत्या, दो गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।