Bhadohi News: कालीन नगरी को जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद तेज, प्रमुख जगहों पर लगेंगे कैमरे; गलत पार्किंग पर कटेगा चालान
भदोही शहर के लिप्पन तिराहे से लेकर ओवरब्रिज तक आधा दर्जन कैमरे लगाए जाएंगे। इसी तरह चौरी मोड़ पर कैमरे के साथ ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। उधर पटरियों पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने के लिए भी प्रयास शुरू किया गया है। रोज रोज जाम की समस्या के चलते कालीन नगरी की यातायात व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई है। लिप्पन तिराहा जाम का केंद्र बिंदु है।
जागरण संवाददाता, भदोही। कालीन नगरी को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हो गई है। बुधवार को यातायात उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह यादव ने जाम बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
बताया कि विभाग द्वारा भदोही सहित जनपद के प्रमुख बाजारों में सीसी कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे जाम की समस्या से निबटने में आसानी होगी। इसके अलावा बेतरतीब वाहन पार्किग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। जाम का कारण बनने वाले वाहनों को चिह्नित कर चालान किया जाएगा।
लगाए जाएंगे आधा दर्जन कैमरे
भदोही शहर के लिप्पन तिराहे से लेकर ओवरब्रिज तक आधा दर्जन कैमरे लगाए जाएंगे। इसी तरह चौरी मोड़ पर कैमरे के साथ ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। उधर पटरियों पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने के लिए भी प्रयास शुरू किया गया है।जाम की समस्या के निजात के लिए कैमरा लगाने की योजना
रोज रोज जाम की समस्या के चलते कालीन नगरी की यातायात व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई है। शहर का लिप्पन तिराहा जाम का केंद्र बिंदु है। इससे स्टेशन रोड, मेनरोड भी जाम की जद में रहता है। एसपी के निर्देश पर लिप्पन तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली को होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में जगह-जगह सीसी कैमरा लगाने की योजना बनाई गई है।
अपराध पर लगेगा अंकुश और जाम से मिलेगी मुक्ति
यातायात उपनिरीक्षक का कहना है कि इससे एक तरफ अपराध पर नियंत्रण लगेगा वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। तीसरी आंख की निगहबानी से लापरवाही से वाहन पार्क करने वालों को चिह्नित किया जाएगा। बताया कि भदोही, गोपीगंज, ज्ञानपुर, औराई, चौरी, दुर्गागंज, सुरियावां में चिह्नित स्थानों पर इसी माह सीसी कैमरे लगवाए जाएंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।