Move to Jagran APP

बढ़ी ठंड, हल्की बारिश के आसार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर हिमाचल लद्दाख उत्तराखंड समेत अ

By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Dec 2020 05:35 PM (IST)
Hero Image
बढ़ी ठंड, हल्की बारिश के आसार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में हुए हिमपात के कारण जनपद में बादल युक्त मौसम 11 दिसंबर से ही प्रभावी है। तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ तक प्रभावी होने से जनपद में 17 दिसंबर तक बादल छाए रहने के चलते बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं। इस बीच आंशिक धूप निकलने की भी संभावना है। वैसे मंगलवार को सुबह अचानक मौसम के मिजाज में आए बदलाव, बादल संग सर्द पछुआ हवा से ठंड व गलन में वृद्धि हो चुकी है। इससे सुबह बिस्तर से निकले लोग ठिठुर उठे और अलाव का सहारा ले लिए।

कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि मौसम विभाग की जारी एडवाइजरी के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के निरंतर प्रभावी रहने से पारा अभी और गिरेगा तथा तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा। आगामी दिनों में दिन का तापमान 20 से 23 डिग्री व रात का तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जाएगा। इससे गलन और कोहरा भी दिखेगा। हालांकि हवाओं की गति अच्छी होने से कोहरा जल्दी छंटने की उम्मीद भी रहेगी। तापमान में गिरावट रबी अभियान की प्रमुख फसल गेहूं सहित, चना व मटर के लिए लाभदायक होगी। इनकी बढ़वार में तेजी आएगी। किसानों को चाहिए कि गेहूं की 21 से 25 दिन की हो चुकी फसल में पहली सिचाई कर दें। कारण है कि बारिश होगी तो भी उससे सिचाई की पूर्ति नहीं होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।