Move to Jagran APP

काश्तकारों को 30 नवंबर तक दें हाईवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा, डीएम विशाल सिंह ने जारी किए निर्देश

Bhadohi News भदोही में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 731-बी के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का भुगतान 30 नवंबर तक किया जाएगा। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने निर्देश दिए हैं कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन किसानों को भुगतान हो चुका है और जो प्रक्रिया में हैं उनकी पत्रावली भूमि अध्याप्ति कार्यालय में जमा की जाए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 26 Nov 2024 01:56 PM (IST)
Hero Image
भदोही: कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते डीएम विशाल सिंह। सौ. सूचना विभाग
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। मछली शहर से वाराणसी तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 731- बी में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा प्राथमिकता पर किया जाए। इसमें लापरवाही न बरती जा रही। जिन्हें भुगतान हो चुका है और जो प्रक्रिया में है उसकी पत्रावली भूमि अध्याप्ति कार्यालय में जमा की जाए।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने यह निर्देश दिया। कहा हाईवे का निर्माण शासन की प्राथमिकता में है। इसकी उच्चाधिकारियों की ओर से मानीटरिंग की जा रही है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से काम को पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने कहा अधिग्रहण संबंधित पत्रावली काश्तकार लेखपाल के माध्यम से 30 नवंबर तक विशेष भूमि अध्यापित (एसएलओ) कार्यालय में उपलब्ध कराए, ताकि तत्काल भुगतान कराया जा सके। 30 नवंबर तक पत्रावली उपलब्ध न कराने पर अधिगृहित भूमि भुगतान का पैसा कोषागार में जमा कर दिया जाएगा। जो बाद में काश्तकार विधिक प्रक्रिया द्वारा ही प्राप्त कर सकेंगे।

लेखपालों व एसएलओ आफिस के कर्मचारियों को टीम भावना के साथ काम करते हुए सभी लंबित मामलों को समाप्त करने का निर्देश दिया। सक्षम प्राधिकारी-अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ने लेखपालों की क्लास लगाते हुए 30 नवंबर तक सभी लंबित मामलों को समाप्त करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 731बी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त धनराशि 267.18 करोड़ रुपये है। वितरित धनराशि 236.72 करोड़ व वितरण के बाद अवशेष धनराशि 30.46 करोड़ रुपये है। लगभग 34 करोड़ पैकेज-1 व पैकेज-2 की धनराशि अगस्त में प्राप्त हुई है। पैकेज-1 व पैकेज-2 के सभी ग्रामों का कब्जा परिवर्तन अर्जन निकाय को दे दिया गया है। पैकेज-1 व पैकेज-2 के सरकारी गाटों पर स्थित परिसंपत्तियों का अभिनिर्णय घोषित कर धनराशि की मांग पत्र प्रेषित की गई है।

अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग 731 बी मृत्युंजय सहित अन्य अधिकारी व संबंधित लेखपाल थे।इन गांवों में हुआ है कम भुगतानएनएच निर्माण के दौरान अधिग्रहण के बाद भी मानिकपुर, लच्छापुर, सियरहां, नरोत्तमपुर, हरीपट्टी, सुरियावां पट्टी, पिपरीस, भंडा, शेरपुर गोपलहां, मिश्राईनपुर, मसुधी, गौरा, हरिकरनपुर, सरायभाव सिंह, छनौरा, बिहियापुर, कौवापुर, सुरियावां, मलेपुर, छपरिया, महुआपुर, चकिया उर्फ उदयी का पुरा, देवदास, कस्तूरीपुर, चकचंदा, बनकट, हरीपट्टी, सराय छत्रशाहपुर, हरीपट्टी मकनपुर, चकचिवरानी, नरोत्तमपुर चमरूपट्टी, डुडवा धरमपुर, नेवादा कला, नयनपुर गांव में भुगतान प्रतिशत कम हुआ है।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज-मानिकपुर के बीच 1640 करोड़ से बिछेगी तीसरी रेल लाइन, कैबिनेट की मंजूरी; मुंबई रूट को भी मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ें: जियाउर्रहमान के बचाव में उतरे अखिलेश, सपा प्रमुख का दावा- सर्वे के दौरान BJP कार्यकर्ता लगा रहे थे भड़काऊ नारे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।