Move to Jagran APP

डीआरएम का आदेश हवाहवाई, स्टेशन से नहीं हटा रैक

जासं भदोही मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का आदेश भी हवाहवाई साबित हुआ।एक सप्ताह पहले

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2020 07:40 PM (IST)
डीआरएम का आदेश हवाहवाई, स्टेशन से नहीं हटा रैक
डीआरएम का आदेश हवाहवाई, स्टेशन से नहीं हटा रैक

जासं, भदोही : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का आदेश भी हवाहवाई साबित हुआ।एक सप्ताह पहले प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़े रैक को हटाने के लिए दिए गए निर्देश पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बाधित होने के कारण निर्माणाधीन प्लेटफार्म (संख्या-एक) से अप-डाउन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसके कारण जहां यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं परिचालन में तकनीकी समस्या आ रही है। 20 डिब्बों वाला रैक क्यों खड़ा किया गया है और कब हटाया जाएगा इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को नहीं है। प्लेटफार्म संख्या एक का इन दिनों विस्तार किया जा रहा है। पश्चिमी ओर 60 फीट प्लेटफार्म बढाया जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों से उतरने चढ़ने में यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सात दिसंबर को रेल महाप्रबंधक के वाराणसी व आसपास के स्टेशनों के निरीक्षण के मद्देनजर छह दिसंबर की रात काशी स्टेशन से रैक को भदोही लाया गया था। समझा जा रहा था कि जीएम के निरीक्षण कार्यक्रम के बाद इसे हटा लिया जाएगा कि लेकिन धीरे धीरे 22 दिन हो गए। इसके कारण प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है।