Move to Jagran APP

दो जुलाई से सभी ट्रेनों में मिलने लगेगा जनरल टिकट

देर से ही सही रेलवे ने जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान कर दी है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 05:19 PM (IST)
Hero Image
दो जुलाई से सभी ट्रेनों में मिलने लगेगा जनरल टिकट

दो जुलाई से सभी ट्रेनों में मिलने लगेगा जनरल टिकट

जागरण संवाददाता, भदोही : देर से ही सही रेलवे ने जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान कर दी है। दो जुलाई से पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ा दिए गए हैं तो जनरल बुकिंग को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया गया है। इससे एक तरफ जहां आरक्षण केंद्र से दबाव कम होगा तो जनरल बुकिंग पर भीड़ बढ़ जाएगी।

कोरोना की पहली लहर के दौरान 24 मार्च को देश में लगे संपूर्ण लाकडाउन के बाद से ही जनरल टिकट पर यात्रा सुविधा ठप हो गई थी। शत प्रतिशत ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद सवारी गाड़ियों, इंटरसिटी एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस में यह सुविधा बहाल की गई थी लेकिन अन्य एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण कराना अनिवार्य था। पिछले सप्ताह रेलवे ने 80 फीसद ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल की थी, जबकि अब शत प्रतिशत गाड़ियों में यह सुविधा मिलेगी।

----------------------

टिकट की कीमत में नहीं हुई कमी

रेलवे द्वारा कोरोना से पहले वाली सुविधा जरूर बहाल कर दी है लेकिन टिकट की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है। सवारी गाड़ियों में भी एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब रेलयात्रा सामान्य हो गई है तो किराया भी कम करना चाहिए। कोरोना पूर्व सवारी गाड़ियों में कम से कम 10 रुपये में टिकट मिल जाता था लेकिन कोरोना के बाद सवारी गाड़ियों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। ऐसे में सवारी गाड़ी में यात्रा करने पर लोगों को एक्सप्रेस का किराया अदा करना पड़ रहा है। वाराणसी जाने के लिए लोगों को 30 रुपये का टिकट लेना पड़ रहा है। इसी तरह पडोसी स्टेशनों, मोढ़, परसीपुर, सुरियावां, कपसेठी जाने के लिए इतना ही पैसा खर्च करना पड़ रहा है।

----------------

सभी ट्रेनों का मिलेगा जनरल टिकट

वाराणसी प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली दो सवारी गाड़ियों, गाजीपुर-प्रयागराज के बीच चलने वाली डीएमयू, वाराणसी-लखनऊ के बीच चलने वाली दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस में पहले से जनरल टिकट दिया जा रहा है। अब शेष एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सुविधा बहाल कर दी गई है। दो जुलाई तक सभी ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।

कोमल सिंह, स्टेशन अधीक्षक, भदोही स्टेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।