Move to Jagran APP

IAS विशाल सिंह अचानक पहुंच गए अस्पताल, डॉक्टर-स्टाफ के गायब मिलने पर भड़के; जारी किया वेतन काटने का आदेश

भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में जिलाधिकारी विशाल सिंह के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। कई डॉक्टर और संविदाकर्मी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने अनुपस्थित लोगों का वेतन काटने और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की पैथोलाजी वार्डों सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। उधर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से उपस्थित चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।

By ravindra nath pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 18 Sep 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
सीएमएस सहित 13 चिकित्सक 14 संविदाकर्मी नदारद, भड़के डीएम
संवाद सहयोगी, भदोही। सुबह से हो रही अनवरत बारिश के बीच चिकित्सक जब अपने घरों में आराम फरमा रहे थे उसी दौरान जिलाधिकारी विशाल सिंह भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल धमक पड़े। अस्पताल में एक चिकित्सक डा. मुकुल पांडेय व कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़कर समस्त चिकित्सक व संविदा कर्मचारी नदारद थे। यहां तक कि सीएमएस डा. संजय तिवारी भी गायब थे।

उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते ही डीएम भड़क गए। डा. भावना तिवारी व डा. सीमा पांडेय एक सितंबर से अनुपस्थित चल रही हैं जबकि इस बारे में कोई प्रविष्टि का उल्लेख नहीं किया गया था। डेंटल सर्जन डा. हर्षिता चंद्रा दो दिन से गायब थीं, दिप्ती पांडेय, डा. दिनकर प्रकाश, डा. चंद्रबलि, डा. वीएल पटेल, डा. सुशील कुमार, डा.आरआर मौर्य, डा. राजेश कुमार अग्रवाल, डा. वीके मौर्य सहित आसिया बानों अनुपस्थित थीं। इसी तरह 14 संविदाकर्मी भी अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित समस्त चिकित्सकों व संविदाकर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया। अस्पताल की सफाई सफाई व्यवस्था को लेकर भी डीएम ने नाराजगी जताई। उधर सूचना मिलते ही हांफते हुए पहुंचे सीएमएस डा. संजय तिवारी को जमकर फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। कहा साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के साथ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कहा जो चिकित्सक लंबे समय से लापता हैं उनकी अनुपस्थिति का कारण बताया जाए। इसका जवाब देने के लिए 25 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया। डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किन्ही कारणों से अवकाश पर जाने वाले चिकित्सकों के संबंध में अनिवार्य रूप से उपस्थित पंजिका में दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने अस्पताल की पैथोलाजी, वार्डों सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। उधर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।

ये संविदा कमचारी रहे नदारद

सुमनलता एसएन, नवरतन एलटी, सुशील कुमार हेल्पडेस्क, जयप्रकाश टीवीएचयू, प्रतिभा मौर्या एसएन, पूजा यादव एलटी, लव कुमार शव वाहन चालक, रेखा देवी, सूर्यमणि स्वीपर, रणधीर कुमार, डा. सौम्या मिश्रा, सूर्यभान सिंह, सुशीला देवी व यास्मीन वार्ड आया।

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर चर्चा में आया बिकरू कांड, अपने बयान से पलट रहे पुलिसकर्मी; अब IPS अखिल कुमार ने दिए जांच के आदेश

इसे भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।