Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गर्मी से बढ़ी एसी-कूलर की मांग, हो रही खूब बिक्री

जागरण संवाददाता भदोही आसमान से शोले बरस रहे हैं तो जमीन का सीना तप रहा है। प्रचंड गम

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 10:00 AM (IST)
Hero Image
गर्मी से बढ़ी एसी-कूलर की मांग, हो रही खूब बिक्री

जागरण संवाददाता, भदोही : आसमान से शोले बरस रहे हैं तो जमीन का सीना तप रहा है। प्रचंड गर्मी के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। समाज का हर तबका बेहाल है। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं। गर्मी से राहत प्रदान करने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खूब बिक्री हो रही है। इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों में इन दिनों सर्वाधिक बिक्री एसी की हो रही है। जबकि अप्रत्याशित रूप से कूलर की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। शहर के एक प्रमुख इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो एक माह में 500 एसी तथा 350 कूलर की बिक्री हो चुकी है। पिछले साल कूलर की भारी डिमांड थी जबकि इस बार एसी अधिकतर लोग खरीद रहे हैं। हाल यह है कि मांग के सापेक्ष आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है। मानसून में विलंब व मौसम के तेवर को देखते हुए मई व जून माह तक बिक्री का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

इस बार की गर्मी ने राहत की सांस लेने का मौका नहीं दिया। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू किया तो जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे प्रचंड रूप लेती गई। उधर, गर्मी से समाज का हर तबका प्रभावित हो रहा है। यही कारण है कि एसी, कूलर, पंखे की जमकर खरीदारी हो रही है। प्रमुख इलेक्ट्रानिक दुकानों पर इन दिनों कूलर, एसी के सामने अन्य उपकरण बेमानी हो गए हैं। बानगी के तौर पर रजपुरा स्थित मां दुर्गा इलेक्ट्रानिक को देखा जा सकता है। प्रतिष्ठान संचालक गया प्रजापति के अनुसार विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री में 20 से 25 फीसद उछाल आया है। विशेषकर एसी की जमकर बिक्री हो रही है। कूलर के सापेक्ष इस साल एसी की सर्वाधिक डिमांड है। 15 मार्च से बिक्री हो गई थी। अब तक 500 से अधिक एसी बिक चुके हैं। बताया कि पंखे भी बिक रहे हैं लेकिन उनकी बिक्री कम है। इसी तरह अन्य इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों में गर्मी से बचाव के उपकरणों की बिक्री हो रही है। शहर के अन्य इलेक्ट्रानिक्स प्रतिष्ठानों में इसी तरह बिक्री हो रही है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर