Move to Jagran APP

मीरजापुर को हराकर खमरिया ने तीसरे चरण में किया प्रवेश

जागरण संवाददाता भदोही शहर के पंचभैया मोहल्ले स्थित मैदान में मंगलवार की रात प्रारंभ पीबी

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 04:34 PM (IST)
Hero Image
मीरजापुर को हराकर खमरिया ने तीसरे चरण में किया प्रवेश

जागरण संवाददाता, भदोही : शहर के पंचभैया मोहल्ले स्थित मैदान में मंगलवार की रात प्रारंभ पीबीसी चैंपियन ट्राफी कैनवस बाल नाइट टूर्नामेंट में दो लगातार मैच जीत कर खमरिया ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पहले मैच में उसने जहां मडियाहूं को 16 रन से शिकस्त दी तो वहीं तीसरे मैच में मीरजापुर को 15 रनों से हराया। जौनपुर व मीरजापुर के बीच खेला गया प्रतियोगिता का दूसरा मैच लो स्कोरिग वाला बेहद रोमांचक मैच साबित हुआ। मीरजापुर ने जौनपुर को दो विकेट से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इससे पहले युवा कालीन निर्यातक इम्तियाज अंसारी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों व आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। कहा कि जनपद में प्रतिभा की कमी नहीं बल्कि उन्हें पहचान कर तराशने की जरूरत है। उद्घाटन मैच खमरिया व मडियाहूं के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खमरिया की टीम ने आठ ओवर में छह विकेट खोकर 64 रन बनाए। जबकि मडियाहूं को 48 रन पर समेट दिया। दूसरा मैच में जौनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में महज 24 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि मीरजापुर आसानी से मैच जीत लेगा लेकिन जौनपुर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर मैच फंसा दिया। अंतिम ओवर तक चले मैच में अंतत: बाजी मीरजापुर के हाथ लगी। इस मौके पर भदोही इलेवन के पूर्व कप्तान हाजी इमाम बेग, सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी, आदिल सिद्दीकी, इरशाद खान आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।