Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में 51 गांवों से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे, जल्द से जल्द काश्तकारों को दिया जाएगा मुआवजा

वाराणसी-मछलीशहर नेशनल हाईवे 731-बी का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। 650 करोड़ लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत वाराणसी से भदोही दुर्गागंज जंघई होते हुए मछलीशहर तक हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनपद के भदोही तहसील क्षेत्र के 51 गांवों से हाईवे गुजर रहा है। इसे दो फेज में विभाजित किया गया है। फेज-1 में 30 तथा फेज-2 में 21 गांव से होकर हाईवे गुजरेगा।

By ravindra nath pandey Edited By: Abhishek Pandey Published: Tue, 25 Jun 2024 11:08 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 11:08 AM (IST)
वाराणसी-मछलीशहर नेशनल हाईवे 731-बी के तहत भदोही धौरहरा व पिपरी के बीच निर्माणाधीन पुल। जागरण

संवाद सहयोगी, भदोही। वाराणसी-मछलीशहर नेशनल हाईवे 731-बी का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। 650 करोड़ लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत वाराणसी से भदोही, दुर्गागंज, जंघई होते हुए मछलीशहर तक हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जनपद के भदोही तहसील क्षेत्र के 51 गांवों से हाईवे गुजर रहा है। इसे दो फेज में विभाजित किया गया है। फेज-1 में 30 तथा फेज-2 में 21 गांव से होकर हाईवे गुजरेगा। इसके लिए 105 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण सुनिश्चित किया जाएगा। काश्तकारों को कुल 207 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा अदा किया जाना है। फिलहाल 80 प्रतिशत से अधिक भू स्वामियों को मुआवजे की रकम अदा की जा चुकी है।

जल्द से जल्द दिया जाएगा मुआवजा

जबकि फेज-2 के डुडवा धर्मपुरी व रेवड़ापरसपुर में जमीनों के कागजात संबंधी अड़चन के चलते मुआवजा वितरण में रुकावट आ रही थी। इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने किसानों संग बैठक किया था। उन्होंने समस्याओं का समाधान कर जल्द से जल्द मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

इस क्रम में रविवार को भी राजस्व अधिकारी लेखपालों के साथ जमीनों के दस्तावेज की जांच करने में जुटे रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण (वाराणसी) की देखरेख में हाईवे के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वाराणसी से कपसेठी के बीच जहां सड़क का निर्माण प्रगति पर है वहीं मोरवा पुल सहित जगह जगह पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही कंधिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण भी शुरू होने वाला है।

समस्याओं का किया जा रहा है समाधान

नेशनल हाईवे निर्माण की जद में भदोही तहसील क्षेत्र के 51 गांव आ रहे हैं। इन्हें दो फेज में विभाजित किया गया है। फेज-1 में 30 और फेज-2 में 21 गांव से होकर हाईवे गुजरेगा। इसके लिए 105 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण सुनिश्चित किया जाएगा।

काश्तकारों को कुल 207 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा अदा किया जाना है। फिलहाल 80 प्रतिशत से अधिक भू स्वामियों को मुआवजे की रकम अदा की जा चुकी है। डुडवां धर्मपुरी व रेवड़ा परसपुर में कुछ समस्याएं है। उनका समाधान किया जा रहा है। शिवप्रकाश यादव, उपजिलाधिकारी भदोही

इसे भी पढ़ें: धामी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज, सीएम-प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.