NIA Raid: एनआईए की टीम ने भदोही के दो स्थानों पर मारा छापा, मोबाइल-सिम सहित ये सामान किया जब्त
एनआईए की लखनऊ व बिहार की टीम ने बुधवार की सुबह छह बजे भदोही नगर के मर्यादपट्टी मामदेवपुर रोड स्थित शोएब आलम के मकान व उनकी अजीमुल्ला चौराहे पर डाटा हिल ट्रेवल एजेंसी में छोपमारी की। टीम ने दोपहर 12 बजे तक उनके घर के एक-एक कमरे को खंगाला डाला। सोएब का मोबाइल उसमें लगे दो सिम और मंथली पत्रिका वहदत सील कर कब्जे में ले लिया।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भदोही। प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की लखनऊ व बिहार की टीम ने बुधवार की सुबह छह बजे भदोही नगर के मर्यादपट्टी मामदेवपुर रोड स्थित शोएब आलम के मकान व उनकी अजीमुल्ला चौराहे पर डाटा हिल ट्रेवल एजेंसी में छोपमारी की। टीम ने दोपहर 12 बजे तक उनके घर के एक-एक कमरे को खंगाला डाला। सोएब आलम का मोबाइल, उसमें लगे दो सिम और मंथली पत्रिका वहदत और ताहर ट्रस्ट के नाम से 2018 में छपी रसीद बुक को सील कर कब्जे में ले लिया। उनसे व परिवार के अन्य सदस्यों घंटों पूछताछ की।
बताया जा रहा कि उनसे पूछा गया कि गाइडेंस पब्लिकेशन के डॉ. ख्वाजा के बारे में जानते हैं, उन्होंने जवाब दिया कि वह उन्हें लंबे समय से जानते हैं। उनसे मदरसों में सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी, उनसे बातचीत भी होती है। जानकारी पाकर घर के पास जुटे लोगों को देखते ही टीम के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस की मदद से सभी को वहां से हटवा दिया। कुछ लोग मोबाइल से फोटो खींच रहे थे, उसे जब्त कर मोबाइल से फोटो डिलीट कराया।
सुबह छह बजे बिहार व लखनऊ नंबर की दो गाड़ियों से एनआईए टीम के तीन व स्थानीय महिला कर्मियों के साथ दस वर्दीधारी सोएब आलम के घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया तो सोएब के बेटे ने दरवाजा खोला। अंदर उसके पिता को बुलाया, परिचय देते हुए उन्होंने तलाशी की बात कही। टीम ने घर के नीचे चार और ऊपर के सात कमरों में कागजात, लैपटॉप, सभी सदस्यों के मोबाइलों में कांटेक्ट नंबर, व्हाट्सएप पोस्ट, फोटो गैलरी तक चेक की। सोएब का मोबाइल जब्त किया। घर में कुछ बाहरी लोगों के पासपोर्ट भी मिले। इस पर सोएब का जवाब रहा कि वह यूपी हज कमेटी के सदस्य हैं, हज जाने वालों का पासपोर्ट आदि बनवाने का काम करते हैं। पूछताछ के बाद टीम ने सभी पासपोर्ट छोड़ दिए। छह घंटे जांच के बाद टीम रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें: NIA Raid in UP: कानपुर में NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंडिंग में एक परिवार को उठाया; बंद कमरे में हो रही पूछताछ
छापेमारी से चर्चाओं का बाजार गर्म
एनआईए टीम की छापेमारी से चर्चाओं को बाजार गर्म हो गया। कोई इसे प्रतिबंधित संगठन सिमि से जोड़कर देखने लगा तो कोई पीएफआई को लेकर बात करने लगा। पांच माह पूर्व भी इनके यहां एनआइए की टीम की छापेमारी हुई थी। हालांकि, टीम रात्रि में पूछताछ के बार चली गई थी। इस बार काफी सामान जब्त करके ले गई है।यह भी पढ़ें: अतीक अशरफ हत्याकांड : कोर्ट में आरोपितों की ओर से नही पेश हुआ कोई अधिवक्ता, अब 2:30 बजे होगी सुनवाईसुबह के वक्त एनआइए टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भदोही के मर्यादपट्टी व अजीमुल्ला ट्रेवेल एजेंसी संचालक सोएब आलम के यहां जांच की है। टीम ने पुलिस सहयोग मांगा था, उनके साथ महिला पुलिस कर्मी समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस दी गई। क्या मामला है, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एसपी, भदोही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।