Move to Jagran APP

भदोही से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित तीन गाड़ियों का परिचालन शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

ज्ञानपुर से जुड़ी ताज़ा खबर! काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। बनारस से नई दिल्ली आनंद विहार और लखनऊ के लिए ट्रेनें चलने लगी हैं। हालांकि बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली कामयानी एक्सप्रेस का परिचालन जारी है। 3 सितंबर से 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा और 55 जोड़ी ट्रेनें परिवर्तित मार्गों से चलेंगी।

By ravindra nath pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 17 Sep 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, भदोही। उत्तर रेलवे के जंघई जक्शन पर नान इंटरलाकिंग (एनआइ) व बरियाराम व उग्रसेनपुर में ब्लॉक इंटरलाकिंग (बीएनईआइ) कार्य प्रगति पर होने के कारण रेल सेवा प्रभावित है। हालांकि, बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को कुछ राहत मिल गई है।

बनारस से आनंद विहार तक चलने वाली 22541-42 गरीब रथ व बनारस से लखनऊ के बीच चलने वाली 25107 इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है। जबकि, बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली 15119-20 कामायनी एक्सप्रेस का परिचालन जारी है।

3 सितंबर से 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन रद

तीन सितंबर से वाराणसी-भदोही, जौनपुर-प्रयागराज, प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड से चलने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद है, जबकि 55 जोड़ी ट्रेने परिवर्तित मार्गों से चलाई जा रही हैं। इसमें वाराणसी-भदोही रेलखंड पर चलने वाली छह जोड़ी गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया है। जबकि 11 जोड़ी गाड़ियां परिवर्तित रेलमार्ग से चल रही हैं।

बनारस-देहरादून के बीच चलने वाली 15119-20 जनता एक्सप्रेस टर्मिनस शार्ट किया गया है। यह गाड़ी बनारस के बजाए प्रतापग़ढ़ से देहरादून के बीच चलाई जा रही है। गाजीपुर-प्रयागराज सवारी गाड़ी 05437-38 मेमू, बनारस से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 04267-68 सवारी गाड़ी व वाराणसी से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली 05117-18 सवारी गाड़ी तीन सितंबर से 22 तक रद की गई है।

इसे भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू, पढ़ें कितना होगा मूल्य

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हनुमानगढ़ी में उमस से महिला समेत तीन लोग बेहोश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।