Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बदले गए रेल पटरियों के प्वाइंट, काम शुरू

जासं भदोही बढ़ रही ठंड के साथ रेल पटरियों के रखरखाव व प्वाइंट बदलने का काम इन दि

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2020 09:55 PM (IST)
Hero Image
बदले गए रेल पटरियों के प्वाइंट, काम शुरू

जासं, भदोही : बढ़ रही ठंड के साथ रेल पटरियों के रखरखाव व प्वाइंट बदलने का काम इन दिनों जोर शोर से चल रहा है। रेल विभाग की इंजीनियरिग टीम (डीडब्ल्यूआई) के कर्मचारी मंगलवार से ही प्वाइंट बदलने का काम शुरू कर चुके हैं। इसके लिए तीन घंटे का ब्लाक लिया गया था। राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी भी ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है। इसी तरह बुधवार को भी पश्चिमी आउटर स्थित प्वाइंट पर काम जारी रहा।

स्टेशन अधीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में रेल पटरियों के रखरखाव को लेकर सतर्कता बरती जाती है। लंबे समय से प्वाइंट भी नहीं बदला गया था। ऐसे में पुराने प्वाइंट को निकालकर नया लगाया जा रहा है। ताकि हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन के दौरान कोई समस्या न उत्पन्न हो । बताया कि मंगलवार को दोपहर 1.20 बजे से 4.20 बजे तक ब्लाक लिया गया था, जबकि बुधवार को भी तीन घंटे का ब्लाक लेकर काम किया गया। ऐसे समय ब्लाक लिया जा रहा है जब किसी यात्री ट्रेन के आगमन की संभावना न हो। हालांकि इस बीच मालगाड़ियों का परिचालन जरूर बाधित हो रहा है। उधर प्रभारी डीडब्ल्यूआई मंटु कुजूर ने बताया कि पहले से लगे प्वाइंट पुराने हो गए थे इसलिए अब उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बदला जा रहा है। इसके अलावा ठंड के मद्देनजर रेल पटरियों को चेक किया जा रहा है। जगह जगह जोड़ पर लगे नट बोल्ट कसे जा रहे हैं। ताकि ट्रेनों का आवागमन सुगमता पूर्वक व सुरक्षित हो सके।