नहीं सुधर रही है खाकी : भदोही में पुलिस की दबंगई, युवक की थाने में सरेआम पिटाई
भदोही में पुलिसकर्मी काफी दबंग हो गए हैं। यहां थाने में फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक की पुलिसकर्मी ने सरेआम पिटाई कर डाली। यह युवक केवल अपनी तहरीर की रिसीविंग मांग रहा था।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 10:29 AM (IST)
भदोही, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार लाना पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की प्राथमिकता में था, शुक्रवार को भी कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने भी जनता के प्रति पुलिस को बेहद संवेदनशील होने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है। कालीन नगरी भदोही में एक युवक ने जमीन के विवाद में थाना में तहरीर देने के बाद रिसीविंग मांगी तो मौके पर मौजूद सिपाही ने उसको जमकर पीटा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
भदोही में पुलिसकर्मी काफी दबंग हो गए हैं। यहां थाने में फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक की पुलिसकर्मी ने सरेआम पिटाई कर डाली। यह युवक केवल अपनी तहरीर की रिसीविंग मांग रहा था। इस दौरान पूरी घटना को कैमरे में कैद कर रहे व्यक्ति को भी पुलिस ने पीटने और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जैसे ही यह वीडियो अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने पिटाई की है उनके खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
थाना में शिकायत लेकर पहुंचे युवक ने बताया कि वह अपनी जमीन संबधी शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। वहां पर पुलिसकर्मी उसकी बात नहीं सुन रहे थे। ऐसा होने पर युवक और उसके साथी ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवक और उसका साथी वीडियो बना रहे हैं तो उन्होंने युवक की पिटाई शुरू कर दी और वीडियो बनाने वाले शख्स का भी मोबाइल छीनने की कोशिश की। यह मामला अब काफी गरम हो गया है।#WATCH Bhadohi: A police personnel manhandled a man who was there to file a complaint regarding a land dispute. A senior police official says,"The procedure for suspension has been initiated against the personnel". (31.1.20) pic.twitter.com/nVB3Tncf1U
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2020
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।