Railway New Rule एक जुलाई से लागू रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्रा करना टेढ़ी खीर हो गया है। इस वजह से लोग टिकट कैंसल कराने को मजबूर हैं। इसके चलते आरक्षण केंद्र से होने वाली विभागीय आय में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
संवाद सहयोगी, भदोही। वेटिंग टिकट पर लागू रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। एक जुलाई से शुरू हुए नियम के तहत आरक्षित कोच में वही लोग यात्रा कर सकते हैं जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। जबकि वेटिंग टिकट वाले या तो अपनी यात्रा रद करें या जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं।
उधर जनरल कोच की यह हालत है कि वहां पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। विशेषकर महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्रा करना टेढ़ी खीर हो गया है। यही कारण है कि लोग टिकट कैंसल कराने के लिए विवश हो रहे हैं। इसके चलते आरक्षण केंद्र से होने वाली विभागीय आय में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
पहले से बुकिंग कराने वाले यात्री कैंसल करवा रहे टिकट
भदोही स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र की प्रतिदिन की 3.50 लाख से चार लाख के बीच थी जो अब एक से डेढ़ लाख पर आ गई है। एक तरफ वेटिंग टिकट लेने से लोग परहेज करने लगे हैं तो दूसरी ओर पहले से बुकिंग कराने वाले यात्री अपना टिकट कैंसल करवा रहे हैं।
उधर आरक्षित कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमों का हवाला देते हुए फिलहाल उतारा जा रहा है।
लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि आने वाले समय में रिजर्वेशन कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
आने वाले दिनों में कार्रवाई भी सुनिश्चित
मुख्य टिकट निरीक्षक (सीआइटी) वाराणसी धर्मेद्र मिश्र का कहना है कि उत्तर रेलवे में फिलहाल अभी जुर्माना नहीं किया जा रहा है लेकिन रिजर्वेशन कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वालों को नए नियम के प्रति जानकारी देते हुए अगले स्टेशन पर कोच से उतार दिया जा रहा है। बताया कि आने वाले दिनों में कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
जनरल कोच बढ़ाने की मांग
रेलवे के नए नियम से कंफर्म टिकट पर यात्रा करने वालों को राहत मिली है तो वेटिंग वालों की मुसीबत बढ गई है। महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में जनरल कोच कम होने के कारण शत प्रतिशत यात्रियों का ट्रेन पर सवार होना मुश्किल हो गया है। ऐसे में रेलवे से जनरल कोच बढ़ाने की मांग उठने लगी है।
वाराणसी-भदोही पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने रेल मंत्रालय को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर यात्रियों की समस्या का समाधान करने के लिए जनरल कोच बढ़ाने की मांग की है।
आधा घंटे पहले तक वापस होगा टिकट
एसएस
वेटिंग टिकट खरीदने वाले बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले तक टिकट वापसी कर सकते हैं। इसके बाद या तो वह जनरल कोच में यात्रा करें या उनका टिकट बेकार हो जाएगा। जबकि रिजर्वेशन कोच में यात्रा करने पर न सिर्फ कोच से उतार दिया जाएगा बल्कि उन्हें जुर्माना भी अदा करना होगा।
फिलहाल नए नियम के तहत यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। नया नियम लागू होने के बाद आरक्षण केंद्र का दबाव समाप्त हो गया है। आरक्षण के माध्यम से होने वाली आय भी आधी से कम हो गई है।
-बीबी मिश्र, स्टेशन अधीक्षक भदोही
यह भी पढ़ें- झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर 10 दिन नहीं होगा 17 ट्रेनों का ठहराव, चौरी चौरा एक्सप्रेस समेत ये लिस्ट में शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।