Move to Jagran APP

UP News: राशन कार्डों के सत्यापन में 12 हजार यूनिट मिली गड़बड़, अभी तक 40 प्रतिशत तक हो सका सत्यापन

Ration Card भदोही जिले में राशनकार्ड यूनिटों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिन लाभार्थियों के कार्डाें में सही यूनिट मिली उनका अलग से खाका तैयार कराया गया पर जिन कार्डों में मृतक व उन महिला लाभार्थियों के नाम मिले जिनकी शादी हो गई और वह ससुराल रहती हैं उनसे संबंधित राशन कार्ड व नाम अलग से दर्ज किया गया है।

By Jitendra Upadhyay Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 20 Aug 2024 03:28 PM (IST)
Hero Image
राशन कार्डों के सत्यापन में 12 हजार यूनिट मिली गड़बड़
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। राशन कार्डों के यूनिट सत्यापन में 12 हजार ऐसे लाभार्थी मिले हैं जो मौके पर नहीं रहते हैं। हालांकि शुरूआत में इनकी उपस्थिति थी, इसमें दस हजार से अधिक वह महिलाएं हैं जिनकी शादी हो चुकी है पर कार्ड में इनका नाम चला आ रहा और इनके परिवार के लोग राशन का उठान कर रहे हैं।

वहीं दो हजार में मृतक व फर्जी यूनिटें हैं। हालांकि अभी सत्यापन का कार्य 40 प्रतिशत ही हो सका है, सत्यापन के बाद इस तरह का बड़ा आंकड़ा सामने आएगा। शासन ने जून में राशन कार्डों की यूनिट का सत्यापन कार्य शुरू कराया। इसमें कोटेदार के यहां जाकर कार्ड में शामिल सभी यूनिटों का ई-पास मशीन में अंगूठा लगना है।

जिन लाभार्थियों के कार्डाें में सही यूनिट मिली उनका अलग से खाका तैयार कराया गया पर जिन कार्डों में मृतक व उन महिला लाभार्थियों के नाम मिले जिनकी शादी हो गई और वह ससुराल रहती हैं, उनसे संबंधित राशन कार्ड व नाम अलग से दर्ज किया गया है।

अभी तक इनकी सूची ही तैयार की गई है, इसमें 12 हजार ऐसे लोग मिले हैं जो गांव में नहीं रहते हैं। कार्डों का अभी 60 प्रतिशत और सत्यापन होना है, इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि अभी सत्यापन का कार्य चल रहा है। अभी तक 12 हजार नाम गड़बड़ मिले हैं।

उनसे संबंधित राशन कार्डों पर खाद्यान्न का उठान हाे रहा है, उसे अभी रोका नहीं गया है, इस संबंध में शासन के निर्देश का इंतजार है। सभी राशन कार्डधारकों से कोटेदारों द्वारा कहा जा रहा है कि वह यूनिट का सत्यापन करा लें।

इसे भी पढ़ें: गोकशी करते तीन गोकशों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, आरोपितों ने एक युवक पर चढ़ाई स्कूटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।