UP News: राशन कार्डों के सत्यापन में 12 हजार यूनिट मिली गड़बड़, अभी तक 40 प्रतिशत तक हो सका सत्यापन
Ration Card भदोही जिले में राशनकार्ड यूनिटों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिन लाभार्थियों के कार्डाें में सही यूनिट मिली उनका अलग से खाका तैयार कराया गया पर जिन कार्डों में मृतक व उन महिला लाभार्थियों के नाम मिले जिनकी शादी हो गई और वह ससुराल रहती हैं उनसे संबंधित राशन कार्ड व नाम अलग से दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। राशन कार्डों के यूनिट सत्यापन में 12 हजार ऐसे लाभार्थी मिले हैं जो मौके पर नहीं रहते हैं। हालांकि शुरूआत में इनकी उपस्थिति थी, इसमें दस हजार से अधिक वह महिलाएं हैं जिनकी शादी हो चुकी है पर कार्ड में इनका नाम चला आ रहा और इनके परिवार के लोग राशन का उठान कर रहे हैं।
वहीं दो हजार में मृतक व फर्जी यूनिटें हैं। हालांकि अभी सत्यापन का कार्य 40 प्रतिशत ही हो सका है, सत्यापन के बाद इस तरह का बड़ा आंकड़ा सामने आएगा।
शासन ने जून में राशन कार्डों की यूनिट का सत्यापन कार्य शुरू कराया। इसमें कोटेदार के यहां जाकर कार्ड में शामिल सभी यूनिटों का ई-पास मशीन में अंगूठा लगना है।
जिन लाभार्थियों के कार्डाें में सही यूनिट मिली उनका अलग से खाका तैयार कराया गया पर जिन कार्डों में मृतक व उन महिला लाभार्थियों के नाम मिले जिनकी शादी हो गई और वह ससुराल रहती हैं, उनसे संबंधित राशन कार्ड व नाम अलग से दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: गोकशी करते तीन गोकशों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, आरोपितों ने एक युवक पर चढ़ाई स्कूटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।