यूपी के इस जिले में धरातल पर उतरेंगी 15.70 करोड़ की योजनाएं, इस तारीख से शुरू होगा कार्य
नगर पालिका की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्य काफी दिनों से ठप हैं। पर अब उम्मीद जग गई है कि तमाम बड़े कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। पिपरिस में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के लिए सीएनडीएस ने आठ करोड़ का स्टीमेट तैयार किया है जबकि पालिका के अवर अभियंता ने विभिन्न कार्यों के लिए 7.70 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाया है।
संवाद सहयोगी, भदोही। नगर पालिका की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्य काफी दिनों से ठप हैं। पर अब उम्मीद जग गई है कि तमाम बड़े कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। पिपरिस में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के लिए सीएनडीएस ने आठ करोड़ का स्टीमेट तैयार किया है जबकि पालिका के अवर अभियंता ने विभिन्न कार्यों के लिए 7.70 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाया है।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दोनों स्टीमेट का अवलोकन करने के बाद हरी झंडी दे दी है। हालांकि अनुमोदन सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया चुनाव के चलते सम्पन्न नहीं हो सकी। अधिकारियों का दावा है कि जलनिकासी, पटरियों का इंटरलाकिंग कार्य, प्रकाश व्यवस्था सहित नगर सीमा पर ओवरहेड साइन बोर्ड लगवाने, कूड़ा निस्तारण केंद्र के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने के लिए 7.70 करोड़ की कार्ययोजना तैयार है।
सीएनडीएस व पालिका द्वारा तैयार समस्त कार्ययोजनाओं को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मौखिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है।
शहर के विकास के लिए पालिका ने वृहद योजना बनाई है। 6.10 करोड की लागत से जलनिकासी, पटरियों का इंटरलाकिंग कार्य व प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। ज्ञानपुर मार्ग को सुसज्जित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।नगर सीमा हरियावं पुलिया से नेशनल कालेज तक, नेशनल से रजपुरा चौराहे तक जहां जलनिकासी के लिए नाला निर्माण की योजना है वहीं दोनों तरफ की पटरियों पर इंटरलाकिंग की जाएगी। इसी तरह नेशनल तिराहे से कुशियरा बाजार तक पटरियों को इंटरलाकिंग करने की योजना बनी है। इसमें करीब 2.49 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी तरह 4.60 करोड़ में नगरीय क्षेत्र की बाहरी सड़कों व हाईवे को रौशन करने की योजना तैयार की गई है।
नगर सीमा पर लगेगा ओवरहेड साइन बोर्ड
नगर की सीमाओं पर ओवरहेड साइन बोर्ड लगाने की योजना है। इसके लिए 11 बोर्ड तैयार कराया जाएगा। भदोही-औराई रोड तथा भदोही-वाराणसी मार्ग सीमा पर डबल (दोनों तरफ से) बोर्ड लगाया जाएगा जबकि शेष मार्गों पर सिंगल बोर्ड लगेगा। इसमें करीब 35 लाख खर्च का आंकलन किया गया है। इसी तरह पिपरिस बरखंडी स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए 40 लाख की लागत से सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।