Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर 10 दिन नहीं होगा 17 ट्रेनों का ठहराव, चौरी चौरा एक्सप्रेस समेत ये लिस्ट में शामिल

इन दिनों प्रयागराज-रामबाग व झूंसी-दारागंज रेलवे रूट पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। 35 दिन से चल रहे इस कार्य को अब बढ़कर 45 दिन कर दिया गया है। वहीं दोहरीकरण कार्य के अलावा इन स्टेशनों पर विद्युतीकरण व आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है। इस कारण ट्रेनों का ठहराव निरस्त किया गया। इस अवधि के दौरान भी अगर कार्य पूर्ण नहीं होता है तो इसे और बढ़ाया जाएगा।

By Jitendra Upadhyay Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 14 Aug 2024 02:12 PM (IST)
Hero Image
स्टेशनों के दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त

जागरण संवाददाता, भदोही। झूंसी-दारागंज व प्रयागराज-रामबाग रेलवे रूट दोहरीकरण व अन्य कार्यों के चलते दस दिन और ब्लाक रहेगा। इससे वाराणसी से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली 17 ट्रेनों का उक्त स्टेशनों पर ठहराव निरस्त रहेगा। दोहरीकरण का कार्य 13 से 23 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

35 दिन से चल रहा ब्लाक अब बढ़कर 45 दिन हाे गया है। रूट पर दोहरीकरण कार्य के साथ इन स्टेशनों पर विद्युतीकरण व आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है। पूर्व के निर्धारित शेड्यूल में कार्य पूरा नहीं हो सका था, इससे इसे दस दिन और बढ़ाया गया है। इसमें भी कार्य पूर्ण नहीं होता है तो इसे और बढ़ाया जाएगा।

इन ट्रेनों का ठहराव किया गया निरस्त

जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर ज्ञानपुर रोड होकर चलने वाली 17 ट्रेनों में प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर ठहराव निरस्त किया गया है।

इनमें गाड़ी संख्या 11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस, 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15559 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस, 11034 डिब्रूगढ़-पुणे एक्सप्रेस, 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस, 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस, 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस शामिल है।

इन ट्रेनों का ठहराव भी निरस्त

वहीं 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस, 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस,15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, 19421अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस,15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस, 22669 एर्नाकुलम- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी निरस्त किए गए।

बताया कि वाराणसी-प्रयागराज रेलवे रूट पर लगातार आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है। यह पूरा होने पर रूट की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Independence Day 2024: कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, दिल्ली की पार्सल बुकिंग पहले से की गई है बंद

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर