चुभ रही सूरज की किरणें, तप रही धरती, हर कोई बेहाल
मौसम. - तल्ख धूप से लाल हो रहे घरों से निकले राहगीरों के चेहरे - छांव की तलाश में पशु-पक्षियों को नहीं मिल रही ठांव
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सूर्यदेव के किरणें लगातार तल्ख होती जा रही हैं। मंगलवार को मौसम और गर्म था। पारा चढ़ने के साथ ही तीखी धूप आवश्यक कार्यों से घर से निकलने वाले लोगों के चेहरे लाल कर दे रही। पशु-पक्षी भी राहत को छांव खोजते जहां ठांव पा रहे वहीं ठिठक जा रहे। तीखी धूप से बचाव के लिए मनुष्य के साथ पशु-पक्षी भी बचाव को हर संभव प्रयास कर रहे हैं। गर्मी की स्थिति यह रही कि तापमान 44 डिग्री के पार रहा। घरों पंखे, कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे। मई की शुरुआत के साथ ही मौसम का तेवर बदला है। सुबह नौ बजे के बाद से तीखी धूप से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। दोपहर में हमेशा गुलजार रहने वाले नगरों में भी सन्नाटा पसरा है। नगर बाजारों में दोपहर में पसरे सन्नाटे से दुकानदार भी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। उधर जरूरी कार्यों से निकले लोग राहत के लिए दरख्तों की छांव में ठिठक रहे हैं तो जहां कहीं भी मौका मिल रहा है शीतल पेय से गला तर कर रहे हैं।