Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में इस जिले में गर्मी से हाल-बेहाल, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट; 48 घंटे तक रहें सावधान

तापमान में बेतहाशा हो रही वृद्धि से मौसम पूरी तरह तल्ख है। गर्व हवा के झोंके से हीटवेव (लू) का कहर एक बार फिर से जारी हो चुका है। विशेषकर अगले 48 घंटे तक लू का प्रकोप तेज होने की पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि बराबर चिकित्सकों की उपस्थिति बनाए रखें।

By Mohammad Ibrahim Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:43 AM (IST)
Hero Image
जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, बचकर रहें 48 घंटे

संवाद सहयोगी, ज्ञानपुर (भदोही)। तापमान में बेतहाशा हो रही वृद्धि से मौसम पूरी तरह तल्ख है। गर्व हवा के झोंके से हीटवेव (लू) का कहर एक बार फिर से जारी हो चुका है। विशेषकर अगले 48 घंटे तक लू का प्रकोप तेज होने की पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

जिलाधिकारी विशाल सिंह की ओर से जारी अलर्ट में जहां आम जन को बगैर किसी जरूरी काम के विशेषकर दोपहर 12 से तीन बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी अस्पतालों को पीड़ितों के उपचार के लिए सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।

अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि बराबर चिकित्सकों की उपस्थिति बनाए रखें। जिससे उपचार में किसी तरह की दिक्कत न आने पाए। कहीं से भी लापरवाही मिलने पर कार्रवाई तय की जाएगी। इसी के साथ लू से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

बाहर निकलते समय ये करें बचाव

धूप चश्मा, छतरी, रुमाल, चप्पल आदि का प्रयोग करें।

अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। प्यास न लगी हो तब भी।

हल्के रंग के वस्त्र पहनें जो पसीना शोषित करे।

खुले में कार्य करते समय सिर, चेहरा व हाथ-पैरों को गीले कपड़े से ढंकने का प्रयास करें।

ओआरएस घोल के साथ छाछ (मट्ठा), लस्सी, चावल का पानी (माड़) नीबू पानी आदि का प्रयोग करें।

सूर्य की सीधी रोशनी से बचें, श्रम साध्य कार्य ठंडे समय में करने का प्रयास करें।

गर्भवती महिला व रोगग्रस्त व्यक्ति बेहद सावधानी बरतें।

ये न करें

दोपहर 12 से तीन बजे के मध्य तक सूर्य की रोशनी में जाने से बचें।

गहरे रंग के भारी व तंग कपड़े न पहने। अधिक गर्मी खाना बनाने से बचें।

बच्चों व मवेशियों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़ें।

शराब, चाय, काफी, कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक आदि का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़ें: 'यह दारोगा मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा', पोस्ट से मचा हड़कंप; खुफिया तंत्र एक्टिव हुआ तो खुल गया पूरा राज!