Move to Jagran APP

यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई, तेज रफ्तार के कारण बस के परखच्चे उड़े; ड्राइवर की मौत, 34 घायल

ज्ञानपुर में एक भीषण बस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई और 34 यात्री घायल हो गए। वाराणसी से उरई जा रही अनुबंधित रोडवेज बस मटकीपुर पेट्रोल पंप के पास खड़े लोहे की चादर लदे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

By Jitendra Upadhyay Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 18 Oct 2024 06:04 PM (IST)
Hero Image
भदोही: महाराजगंज में राजमार्ग के ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बस। जागरण

संवाद सूत्र, जागरण घोसिया/महाराजगंज (भदोही)। औराई कोतवाली के मटकीपुर महाराजगंज फ्लाईओवर पर गुरुवार की रात दो बजे वाराणसी से उरई जा रही सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस मटकीपुर पेट्राल पंप के पास खड़े लोहे की चादर लदे ट्रेलर से टकरा गई।

ट्रेलर का गुल्ला टूटा था, इससे वह सड़क किनारे खड़ा था। बस रफ्तार में थी, इससे टक्कर इतनी भीषण हुई कि 45 वर्षीय चालक राम विशाल निवासी जलालपुर लोदीपुर हमीरपुर की मौत हो गई। बस में सवार कंडेक्टर समेत 34 यात्री घायल हो गए।

स्थानीय लोगों व पुलिस ने सभी को औराई ट्रामा सेंटर, सीएचसी में भर्ती कराया, बस के केबिन में आगे बैठे चार लोग भदोही के कुकरौठी निवासी ओमप्रकाश सिंह, जमानिया, गाजीपुर निवासी रघुनाथ गौड, हजरी, नधीगांव, जालौन निवासी सीताराम व कसेर अस्थान, दरभंगा, बिहार निवासी रियाजुल गंभीर रूप से घायल हो गए।

भदोही: सीएचसी औराई में भर्ती घायल बस यात्री। जागरण

प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना में मामूली रूप से घायल 14 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से गंतव्य को भेजा गया।

वाराणसी रोडवेज से उरई डिपो की अनुबंधित बस यूपी 78 जेटी 4761 पौने एक बजे चली और दो बजे के आसपास महाराजगंज के मटकीपुर गांव के पास पहुंची थी। उस समय बस की गति लगभग 70 किलो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी।

महाराजगंज फ्लाइओवर से कुछ आगे बढ़ते ही सड़क के एक किनारे खड़े ट्रेलर में बस टकरा गई। इससे बस के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, कुछ ही देर में पुलिस आ गई।

औराई, भदोही व गाेपीगंज अस्पतालों की 102 व 108 एंबुलेंसों से सभी घायलों को औराई सीएचसी व ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, यहां चालक राम विशाल की मौत हो गई। जबकि अन्य चारों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह लोग हुए इस हादसे में घायल

  • बनकट करो, बड़ागांव, बलिया निवासी विशाल कुमार सेना भर्ती के लिए मेडिकल चेकअप को प्रयागराज जा रहे थे।
  • गोपालपुर, गोपीगंज निवासी प्रेमशंकर पांडेय अपने घर आ रहे थे।
  • मोहमद इयासुदीन, भोरा, विषेशगंज, बिहार गाजीपुर आए थे, किसी काम से प्रयागराज जा रहे थे।
  • जयप्रकाश गोंड, जमानिया गाजीपुर, मोहम्मद फिरोज महाराजगंज, मडियाहूं बाजार जौनपुर प्रयागराज।
  • सचिन मौर्य निवासी गहराची, सुरियावां वाराणसी से प्रयागराज।
  • शम्मी निवासी अहमदपुर, जियापुर प्रयागराज वाराणसी से घर लौट रहे थे।
  • पप्पू यादव निवासी कटरा, भदोही, अजय प्रकाश दुगुना भदोही, गिरीश मास्टर निवासी कोइरौना भदोही, प्रकाश कुमार, निवासी ठाणे मुंबई अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे, प्रकाश कुमार, रोहित चौबेपुर, वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे।
  • अजय सिंह निवासी बालीपुर ज्ञानपुर वाराणसी से घर लौट रहे थे।
  • सचिन मलदहिया वाराणसी से प्रयागराज, सुनील कुमार निवासी गहराची, कटोरा, रेणु मांझी, गया बिहार, सावन गोपीगंज काटा पड़ाव, राम झाला के. यादव निवासी कटघर, खोजकर बलिया, अनिल कुमार मिश्र निवासी बरजी गाेपीगंज, देवेश कुमार शर्मा रामनगर वाराणसी, धीरज कुमार, दुर्गा मंदिर, मलदहिया वाराणसी, चंदन कुमार, घुसौती, सुखपुरा बलिया, ज्योति प्रकाश पांडेय चेतगंज वाराणसी, सुनील यादव, मेजा प्रयागराज,
  • रामप्रसाद, प्रयागराज, अभिषेक पांडेय निवासी नैनी प्रयागराज, राजेश दारू नगर औरंगाबाद बिहार, रजत कुमार श्रीवास्तव चौका घाट वाराणसी, चंदन श्रीवास्तव प्रयागराज, आमिर खान, गोपीगंज रावत अली गोपीगंज, सत्य प्रकाश शर्मा, करौली, महाराजगंज बलिया वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।