UP Board Exam Center List 2024: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी, 56 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
UP Board Exam Center List 2024 माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आनलाइन 93 केंद्रों की सूची जारी कर आपत्तियां मांगी गई थी। इसे लेकर कुल 126 आपत्तियां शिक्षा विभाग के पास पहुंची थी। सुविधा संसाधनों के अभाव के चलते छह राजकीय हाईस्कूलों के साथ कुल 14 विद्यालयों को काटकर 23 नए विद्यालयों को शामिल कर 103 विद्यालयों को केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार जिलाधिकारी के पास भेजा गया था।
जागरण संवाददाता, भदोही। UP Board Exam Center List 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद (MSP) के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 जिले में 96 केंद्रों पर संपन्न होगी। जिलाधिकारी गौरांग राठी की स्वीकृति के बाद फाइनल सूची जारी करते हुए परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
सभी केंद्रों पर मिलाकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल करीब 56 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उधर केंद्रों की सूची जारी होने के बाद महकमा परीक्षा की सभी तैयारियों को पूर्ण कराने में लग चुका है।
96 केंद्रों पर होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आनलाइन 93 केंद्रों की सूची जारी कर आपत्तियां मांगी गई थी। इसे लेकर कुल 126 आपत्तियां शिक्षा विभाग के पास पहुंची थी। जिसके निस्तारण के पश्चात सुविधा संसाधनों के अभाव के चलते छह राजकीय हाईस्कूलों के साथ कुल 14 विद्यालयों को काटकर 23 नए विद्यालयों को शामिल कर कुल 103 विद्यालयों को केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार जिलाधिकारी के पास भेजा गया था। हालांकि जिलाधिकारी की ओर से प्रस्ताव को अस्वीकृत करते हुए कुल 96 विद्यालयों को केंद्र बनाने की अनुमति दी।जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद केंद्रों की परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। बताया कि परीक्षा में परीक्षा में हाईस्कूल के 30153 व इंटरमीडिएट के 25812 कुल 55965 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
UP Police: फरवरी में होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।