Move to Jagran APP

UP News : यूपी के इस विधायक की पत्नी के खिलाफ कोर्ट ने दे दिए यह आदेश, घर पर तुरंत पहुंची पुलिस और...

विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित तीन मंजिला आवास में घरेलू नौकरानी नाजिया ने आठ सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच आदि के बाद 10 सितंबर को विधायक उनकी पत्नी व बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
विधायक मौजूदा समय में नैनी जेल में बंद हैं।
जागरण संवाददाता, भदोही : बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी के मामले में दो माह से फरार चल रहीँ भदोही विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उनके मलिकाना स्थित आवास पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की।

10 सितंबर को दर्ज हुए थे मुकदमे

विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित तीन मंजिला आवास में घरेलू नौकरानी नाजिया ने आठ सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच आदि के बाद 10 सितंबर को विधायक उनकी पत्नी व बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था।

नैनी जेल में बंद हैं विधायक 

पुलिस ने उनके बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार किया था तो विधायक ने 19 सितंबर को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था। मौजूदा समय में विधायक नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद हैं। उधर फरार चल रही उनकी पत्नी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था।

संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी

कोर्ट की नोटिस का समय बीतने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित न होने पर भदोही कोतवाली के विवेचक कमलेश कुमार ने विधायक की पत्नी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी करने को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। एमपी एमएलए कोर्ट की न्यायाधीश साधना गिरी ने उनकी संपत्ति की कुर्की करने का मंगलवार को आदेश जारी किया था । न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की।

100 से अधिक खाते में ट्रांसफर हुई रकम, खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी

प्रयागराज : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से दो करोड़ आठ लाख रुपये ठगने के मामले में नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं।

जांच में जुटीं पुलिस टीमों को पता चला है कि 2.08 करोड़ रुपये 100 से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। यही नहीं तीन खाते ऐसे हैं, जिससे यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट आफ ट्रेजरी एक डिजिटल मुद्रा (क्रिप्टो करेंसी) खरीदी गई है। ऐसे में इस पूरे प्रकरण में साइबर अपराधियों के विदेशों में बैठे साथियों के भी हाथ होने का संदेह गहरा गया है।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की इकावो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता हैं। डायरेक्टर की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को मैसेज भेजकर साइबर अपराधियों ने 13 नवंबर को 2.08 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

यह भी पढ़ें : Bareilly News: कैफे संचालक को दबंगों ने गिरा-गिराकर पीटा, खाने के बिल के 200 रुपये को लेकर हुआ विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।