UPPCL: बिजली कटौती के बीच चेकिंग अभियान हड़कंप, 104 बकायेदारों के काटे कनेक्शन; 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा
UPPCL भदोही में बिजली विभाग ने 104 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया है। साथ ही विद्युत चोरी के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर 25.60 लाख रुपये की वसूली की है। अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा ने उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान करने और विद्युत चोरी से बचने की अपील की है।
संवाद सहयोगी, भदोही। एक तरफ बिजली कटौती का सिलसिला जारी है तो दूसरी ओर से विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार को अवर अभियंताओं ने अपने कार्यक्षेत्र में अभियान चलाकर चेकिंग की।
104 बकायेदारों की बत्ती गुल करने के साथ विद्युत चोरी के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जबकि चार फीडर क्षेत्र के उपभोक्ताओं से 25.60 लाख की वसूली की।
बिजली चोरी करने वालों को चेतावनी
चेकिंग अभियान की हकीकत का जायजा लेने के लिए निकले अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा ने उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान करने का आह्वान करते हुए विद्युत चोरी करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी।इन दिनों तापमान में कमी आ गई है। बावजूद इसके अघोषित कटौती का सिलसिला जारी है। शहरी क्षेत्र में सात से आठ घंटे कटौती हो रही है जबकि ग्रामीण अंचलों में 10 से 12 घंटे बिजली गुल रहना आम बात है। इस बीच विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
28 बकाएदारों की बत्ती गुल
टाउन फीडर के अवर अभियंता प्रमोद चौहान ने कजियाना, मशाल रोड, जमुंद, बंधवा नई बस्ती, जलालपुर में अभियान चलाकर 28 बकाएदारों की बत्ती गुल करते हुए 12.15 लाख वसूले जबकि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।इसी तरह इंदिरा मिल फीडर के अवर अभियंता ज्योति प्रकाश ने बनियापुर, मूंसीलाटपुर, मीरा शाह, रेवड़ा परसपुर, जयपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर 35 लोगों की बत्ती गुल कर दी। 7.45 लाख वसूली करते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।