सड़क हादसे में युवक की मौत, नौ लोग घायल
तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:32 PM (IST)
सड़क हादसे में युवक की मौत, नौ लोग घायल
हादसा--- बाबूसराय के पास प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर हुई घटना, इलाज के दौरान हुई मौत- चकपड़ौना में दो वाहनों में भिड़ंत, रात में यात्रियों को लेकर वाराणसी जा रही थी बस
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): हाईवे पर शनिवार की रात तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो जबकि दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत होने पर वाराणसी बस से जा रहे आठ लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जहां पर राहत मिलने पर सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। एक अन्य घटना में बोलेरो की चपेट में आने से किशोर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाबूसराय प्रतिनिधि के अनुसार: बाबूसराय निवासी बैजनाथ (32) किसी काम को लेकर हाईवे पार कर रहे थे। इसी बीच प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे बोलेरो की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल बैजनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लालानगर प्रतिनिधि के अनुसार: चकपड़ौना के पास राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर शनिवार की रात अंडरपास पर चढ़ते समय ट्रेलर व बस में टक्कर हो जाने से चालक-खलासी सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेलर चालक व खलासी को रेफर कर दिया गया। घायलों में सोनबरसा चुनार के कमलेश, चकिया चंदौली के कपिल कुमार,रामनगर वाराणसी के परमेश्वर, भोगांव मीरजापुर के अनिल सिंह, भूलनपुर वाराणसी के शुभम मिश्रा, लठिया भदोही के ज्वाला प्रसाद चौहान, लालानगर के राजपति की पुत्री पूजा के अलावा चालक और खलासी शामिल थे। इसी तरह गोपीगंज नगर में पुलिस चौकी के पास राजमार्ग पार करते समय बोलेरो की चपेट में आने से मोहम्मद फिरोज का पुत्र रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को चौराहा पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।