Bijnaur News : तेज रफ्तार ट्रक ने दारोगा को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम- यूपी से उत्तराखंड आ रहे थे
Road Accident सड़क पर दौड़ने वाले ट्रक पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। आम इंसान के बाद अब इन ट्रकों की चपेट में सरकारी अफसर भी आ रहे हैं। यूपी के बिजनौर क्षेत्र में तैनात वन दारोगा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घर में चीख पुकार मच गई।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज की मकौनिया बीट में तैनात वन दारोगा 57 वर्षीय श्रीपाल सिंह को शुक्रवार दोपहर उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए रौंद दिया। ट्रक उन्हें बाइक सहित काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे ट्रक से कुचल कर वन दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तराखंड अपने घर जा रहे थे दारोगा
श्रीपाल सिंह बाइक से अमानगढ़ वन रेंज से उत्तराखंड के जसपुर के गांव भगवंतपुर स्थित अपने घर जा रहे थे। जब वह जसपुर क्षेत्र में रायपुरी बार्डर के आगे स्थित धर्मपुर चौकी के पास पहुंचे तो पीछे से आए एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। सूचना पर अमानगढ़ रेंज की वनक्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय भी मौके पर पहुंचीं। जसपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेजा है।
यह भी पढ़ें : बहन की मौत के बाद 5KM तक कंधे पर शव लेकर चलते रहे भाई, Video वायरल हुआ तो SDM बोले- मदद मांगते तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।