Move to Jagran APP

UP News: आकाश बनकर नसीम ने शादीशुदा महिला को फंसाया, हिंदू रीति रिवाज से शादी की; केस दर्ज

उत्‍तर-प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने अपनी पहचान छुपाकर एक दूसरे धर्म की महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसने उससे हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। मामला खुलने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 28 Jul 2024 02:25 PM (IST)
Hero Image
पहचान छुपाकर युवक ने महिला को फंसाया। सांकेतिक तस्‍वीर
 जागरण संवाददाता, बिजनौर। एक मुस्लिम युवक ने आकाश बनकर पंजाब के मोहली की रहने वाली शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया। पति से तलाक कराकर खुद हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। उसे मोहाली में छोड़कर घर आ गया। महिला उसकी तलाश करते हुए घर पहुंची तो सच सामने आया।

कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ झांसा देकर शादी करना और तीन स्वजन के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर काज़ी उर्फ खेड़की निवासी नसीम चंडीगढ़ के मोहाली में कारपेंटर का काम करता है। वहां उसकी मुलाकात रोशनी से हुई। रोशनी पहले से ही शादीशुदा थी। रोशनी ने बताया कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया। उससे नजदीकियां बना ली।

इसे भी पढ़ें-'कौन क्या कहता है परवाह नहीं, मुख्यमंत्री के साथ था और रहूंगा': फतेह बहादुर सिंह

शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया और पहले उसने पति को तलाक दिलवाया। तलाक दिलवाकर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद नसीम उर्फ आकाश मोहाली पंजाब से फरार हो गया। दो महीने तक नहीं लौटा।

इसे भी पढ़ें-भारी विरोध के बीच होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेश पर गरजा हथौड़ा और बुलडोजर

नसीम उर्फ आकाश को तलाशते हुए वह 16 जुलाई को जिला बिजनौर के गांव फरीदपुर काज़ी उर्फ खेड़की पहुंची। नसीम घर पर नहीं मिला। नसीम के स्वजन ने बताया वह साथ नहीं रह सकती है। क्योंकि वह मुस्लिम है। अगर इस्लाम कबूल कर करें तो नसीम से निकाह करा दिया जाएगा।

रविवार देर रात पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली आरोपित नसीम उर्फ आकाश, भाई वसीम, पिता शमीम, और ताऊ हासिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

शनिवार रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग महिला के साथ बिजनौर शहर कोतवाली पहुंचे। जमकर हंगामा किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।