झाड़ियों में से आ रही थी अजीब सी आवाजें, जब लोगों ने देखा तो नजारा देख उड़ गए होश- 15 फिट लंबे कोबरा ने किया था शिकार
King Cobra Attack रेस्क्यू टीम के प्रमुख सलमान ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है। बताया कि किंग कोबरा की लंबाई लगभग 15 फुट और वजन लगभग 16 किलोग्राम था। यह सांप बहुत जहरीला होता है। विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बरसात में यह सांप आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।
संवाद सूत्र,जागरण, कालागढ़। मंगलवार को नई कालोनी स्थित रामगंगा भवन (विश्राम गृह सिंचाई विभाग) से एक किंग कोबरा सांप को पकड़कर वन में छोड़ा गया।
यह सांप यहां मानिटर लिजर्ड के बच्चे को निगल रहा था। रामगंगा मंडल कार्यालय के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को सिंचाई विभाग के रामगंगा भवन के पूर्वी गेट पर कर्मचारियों ने विशालकाय कोबरा सांप को एक मानिटर लिजर्ड के बच्चे को निगलते हुए देखा।
वन विभाग टीम रेस्कयू कर जंगल में छोड़ा
उन्होंने वन विभाग की टीम को फोन किया। सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने किंग कोबरा को पकड़कर वन में छोड़ा। रेस्क्यू टीम के प्रमुख सलमान ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है। बताया कि किंग कोबरा की लंबाई लगभग 15 फुट और वजन लगभग 16 किलोग्राम था। यह सांप बहुत जहरीला होता है। विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।