Move to Jagran APP

प्लाट में 18 फिट लंबा अजगर दिखा

जेएनएन बिजनौर। नगर क्षेत्र से मात्र तीन किलोमीटर दूर कोतवाली मार्ग पर एक खाली प्लाट में काफी

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 10:47 PM (IST)
Hero Image
प्लाट में 18 फिट लंबा अजगर दिखा

जेएनएन, बिजनौर। नगर क्षेत्र से मात्र तीन किलोमीटर दूर कोतवाली मार्ग पर एक खाली प्लाट में काफी बड़ा अजगर देखा गया। कुछ फासले पर रहने वाले परिवारों का कहना है कि करीब एक हफ्ते से अजगर आसपास ही मंडरा रहा है। अजगर पकड़ने के लिए सामाजिक वानिकी को सूचित किया गया है।

गुरुवार को कोतवाली मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग व्यास के निकट एक खाली प्लाट में अजगर पड़ा देखकर मार्ग से गुजर रहे लोग रुक गए। चर्चा होने पर आसपास रह रहे घरों से भी लोग निकल आए। लोगों का कहना था कि अजगर पिछले करीब एक हफ्ते से इसी जगह देखा जा रहा है और हल्का-फुल्का रेंग रहा है। डर इस बात का है कि अजगर सड़क किनारे आकर कहीं किसी राहगीर या खाली प्लाट पर धोखे से पहुंचने वाले किसी व्यक्ति या जानवर को अपना निवाला न बना ले। अजगर पूर्ण व्यस्क और करीब 17-18 फिट लंबा है। अजगर को पकड़वाने के लिए सामाजिक वानिकी को सूचना दी गई। सामाजिक वानिकी रेंजर अरविद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अजगर पकड़वाने की बात कही।

रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

जेएनएन, बिजनौर। राखी मेमोरियल विद्या निकेतन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज आसफाबाद चमन में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्या ने कहा कि यदि बीमारियों से बचना है तो सफाई जरूरी है। वहीं सरकार द्वारा स्वच्छता से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी।

राखी मेमोरियल विद्या निकेतन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर चल रहा है। गुरुवार को शिविर का दूसरा दिन स्वच्छता एवं खुले में शौचमुक्त दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ग्राम भज्जावाला मैं रैली निकाली। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या संध्या शर्मा ने कहा कि अगर बीमारियों से बचना है तो हमें अपने आसपास और स्वयं को साफ रखना होगा तथा शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अदिति दिवाकर ने स्वच्छता से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर यस्वनी, सुभाना, खुशी, आयुष गौड़ आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।