Move to Jagran APP

डंपर से कुचलकर अधिवक्ता की मौत

नगीना (बिजनौर) : बंद रेलवे क्रॉ¨सग पर खड़े बाइक सवार अधिवक्ता को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवा अधिवक्ता की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Feb 2019 10:40 PM (IST)
डंपर से कुचलकर अधिवक्ता की मौत

नगीना (बिजनौर) : बंद रेलवे क्रॉ¨सग पर खड़े बाइक सवार अधिवक्ता को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवा अधिवक्ता की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम मलकपुर निवासी अधिवक्ता अर¨वद कुमार (35) नगीना मुंसफी में अपने सीनियर अधिवक्ता मतलूब अहमद के साथ प्रैक्टिस करता था। मंगलवार सुबह वह अपने गांव मलकपुर से बाइक से नगीना मुंसफी जा रहा था। जब वह नगीना-नहटौर मार्ग पर ग्राम हसन अलीपुर के पास पड़ने वाले रेलवे क्रा¨सग पर पहुंचा तो वह बंद था। अधिवक्ता अपनी बाइक के साथ रेलवे क्रा¨सग पर खड़ा हो गया। तभी नवनिर्मित फोरलेन हाईवे पर मिट्टी डालने जा रहे एक डंपर ने अधिवक्ता को टक्कर मार दी। हेलमेट लगाने के बावजूद अधिवक्ता के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी एसके ¨सह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव नगीना सीएचसी ले गए। मौत की सूचना जैसे ही नगीना मुंसफी पहुंची तो बार एसोसिएशन नगीना व रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता अपना न्यायिक पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवा अधिवक्ता की मौत होने कारण बार एसोसिएशन नगीना व रेवेन्यू बार एसोसिएशन नगीना ने प्रस्ताव पास कर शोक स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। मृतक के भाई प्रभास की तहरीर पर डंपर के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तेज रफ्तार में था डंपर

नहटौर रेलवे क्रा¨सग के निकटवर्ती ग्राम हसनअलीपुर, लालवाला, नेजोवाली गांवड़ी के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के पास से जो फोर लेन हाईवे निकल रहा है। उस पर जो डंपर मिट्टी डाल रहे है। उनके चालक बहुत तेज मिट्टी से भरे व खाली डंपर को चलाते हैं। जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर घायल

संसू, अफजलगढ़: दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पहला मामला अफजलगढ़-कालागढ़ रोड का है, जहां गांव भिक्कावाला चौराहे पर बाइक फिसलने से अर¨वद नेगी पुत्र आनंद नेगी गंभीर घायल हो गया। सोमवार की देर शाम अर¨वद नेगी किसी कार्य से चौराहे पर आया था, जहां उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। अर¨वद सड़क पर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

आकू: क्षेत्र के ग्राम खजूराजट निवासी दीपक पुत्र कल्याण ¨सह बाइक से नहटौर बाजार से सामान खरीदने आया था। बताया जाता है कि जब वह वापस लौट रहा था तो ग्राम मिलक के पास पहुंचने पर उसकी बाइक अनियन्त्रित होकर पलट गई। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। जहां उसकी हालत ¨चताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।